तंबाकू के खिलाफ इस अभियान को सफल बनाने में होमगार्ड जवानों को लगाया जायेगा
Jamshedpur News :
मानगो-डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में तंबाकू, गुटखा व पान खाकर जाने वालों को अस्पताल में नहीं घुसने दिया जायेगा. इसके साथ ही उन लोगों पर ऑन स्पॉट 200 रुपये का जुर्माना भी लगाया जायेगा. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इसकी तैयारी कर ली गयी है. जल्द ही इस नियम को लागू कर दिया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए नये अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी ने बताया कि तंबाकू के खिलाफ इस अभियान को सफल बनाने में होमगार्ड जवानों को लगाया जायेगा. नये अस्पताल में में इंट्री के लिए दो गेट बनाये गये हैं. दोनों गेट पर एक महिला व एक पुरुष होमगार्ड को लगाया जायेगा. अस्पताल में घुसने के दौरान मरीजों व अन्य लोगों की जांच की जायेगी. अगर कोई तंबाकू या पान खाते पकड़ा जाता है तो उनसे ऑन स्पॉट 200 रुपये का जुर्माना लिया जायेगा. जुर्माना से संबंधित रसीद उनको दी जायेगी. इसे लेकर होमगार्ड जवानों को एक फार्म दिया जायेगा, जिसमें नाम, पता के साथ-साथ जुर्माना राशि लिखी होगी.साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में जहां-तहां थूकते हैं लोग
साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में मरीज व उनके परिजन तंबाकू, सिगरेट सहित अन्य नशीले पदार्थ का सेवन कर आते हैं और जहां-तहां थूक देते हैं. जिससे पूरा अस्पताल परिसर गंदा हो गया है. अस्पताल की दीवारें गंदी हो गयी है, जिसे छुड़ाने में सफाई कर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है. यह स्थिति नये अस्पताल में नहीं हो, इसको ध्यान में रखते हुए ऐसा नियम बनाया जा रहा है.सदर अस्पताल में सफल हो चुका है प्रयोग
खासमहल स्थित सदर अस्पताल में लोगों के तंबाकू व पान खाकर जाने पर मनाही है. जिसके कारण अस्पताल साफ-सुथरा है. उसी आधार पर नये अस्पताल में भी इसको लागू करने की तैयारी है, ताकि अस्पताल साफ-सुथरा रहे. वहीं, इस प्रयोग को पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भी लागू किया जायेगा. इसे लेकर जल्द ही निर्देश जारी होगा.वर्जन…
एमजीएम मेडिकल कॉलेज में नया अस्पताल काफी अच्छा बनाया गया है. उसको साफ-सुथरा रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. तंबाकू का सेवन कर आने वाले लोगों पर जुर्माना के साथ घुसने पर भी रोक रहेगी. डॉ जुझार मांझी, उपाधीक्षक, एमजीएम अस्पताल
सदर अस्पताल में तंबाकू का सेवन कर आने वालों पर जुर्माना लगाया जाता है. इस नियम को जिले के सभी सीएचसी-पीएचसी में भी लागू किया जायेगा.
डॉ साहिर पाल, सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है