24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर की अदालत चार लोगों की हत्या के दोषी बास्को टुडू को अब 1 मई को सुनाएगी सजा

जमशेदपुर की अदालत में चार लोगों की हत्या के दोषी बास्को टुडू की सजा के बिंदु पर सुनवाई शुक्रवार को टल गयी. इस मामले में अब 1 मई को अदालत सजा सुनाएगी. वकीलों की सामूहिक हड़ताल के कारण कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी.

जमशेदपुर, कुमार आनंद: जमशेदपुर की अदालत अब 1 मई को चार लोगों की हत्या के दोषी बास्को टुडू को सजा सुनाएगी. जमशेदपुर कोर्ट में वकीलों की सामूहिक हड़ताल के कारण इस मामले में आज शुक्रवार को सुनवाई टल गयी. अदालत ने सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 1 मई की तिथि निर्धारित की है. ये मामला 2016 का है. वारदात को अंजाम देने के बाद से दोषी बास्को टुडू जेल में है.

वकीलों की हड़ताल के कारण टली सजा के बिंदु पर सुनवाई

जमशेदपुर सिविल कोर्ट में एडीजे-2 आभाष वर्मा की अदालत ने झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में चार लोगों की हत्या के आरोपी बास्को टुडू को पिछले दिनों दोषी करार दिया था. शुक्रवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई करनी थी, लेकिन वकीलों की सामूहिक हड़ताल के कारण सजा के बिंदु पर सुनवाई टल गयी. अब इस मामले में अदालत 1 मई को सुनवाई करेगी.

ALSO READ: पूर्वी सिंहभूम के पोटका में चार लोगों की हत्या का आरोपी बास्को टुडू दोषी करार, अदालत 26 अप्रैल को सुनाएगी सजा

जेल में बंद है बास्को टुडू
2016 की बात है. बास्को टुडू ने थापा टुडू, मलती टुडू, सोनिया टुडू और रमेश टुडू की हत्या कर दी थी. अनुसंधान पदाधिकारी समेत कुल 13 लोगों की इस मामले में गवाही हुई है. इस मामले में बास्को फिलहाल जेल में बंद है.

घर के बाहर शौच कर रहे थापा टुडू को टांगी से काट डाला था
बताया जाता है कि 20 जनवरी 2016 को थापा टुडू घर के बाहर शौच कर रहा था. इसी दौरान बास्को टुडू ने टांगी से वारकर उसकी हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं, मालती टुडू, सोनिया टुडू व रमेश टुडू को भी टांगी से उसने काट डाला. वारदात के बाद मृतकों के परिजन मोहन टुडू ने पोटका थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बास्को टुडू को अरेस्ट कर लिया था. इसके बाद अदालत में मामले की सुनवाई हुई. आठ साल बाद अदालत ने इसे दोषी करार दिया.

ALSO READ: पूर्वी सिंहभूम : झाड़ग्राम जीआरपी में तपन की हत्या का मामला दर्ज, छानबीन शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें