Jamshedpur News :
एडीजे-4 आनंदमणि त्रिपाठी के कोर्ट ने मंगलवार को जमशेदपुर के पूर्व जज आरपी रवि पर फायरिंग केस में सुनवाई की. केस की बहस के लिए आगामी 6 दिसंबर 2024 की तिथि निर्धारित की. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विद्या सिंह ने पैरवी की. मालूम हो कि 16 साल पूर्व 19 मार्च 2008 को साकची थाना अंतर्गत उत्पाद कार्यालय के समीप जमशेदपुर कोर्ट के पूर्व जज आरपी रवि पर गैंगस्टर अखिलेश सिंह के गुर्गों ने फायरिंग की थी. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक साकची जेल के तत्कालीन जेलर उमाशंकर पांडेय हत्याकांड में तत्कालीन जज आरपी रवि ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह को उम्रकैद की सजा सुनायी थी. आरोप है कि उक्त फैसले से नाराज गैंगस्टर अखिलेश सिंह ने जज से बदला लेने की नीयत से गुर्गों से फायरिंग करवायी थी. यह फायरिंग उस वक्त हुई जब वह घर से बाहर निकले थे. इधर, साक्ष्य के अभाव में इस फायरिंग केस में गैंगस्टर अखिलेश सिंह को सात माह पूर्व बरी किया जा चुका है. फिलहाल बंटी जायसवाल उर्फ ओम प्रकाश सिंह, नितेश राय, मनोरंजन सिंह उर्फ लल्लू, सुधीर दुबे व अन्य आरोपी पर केस चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है