13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : तकनीकी तौर पर मजबूत हुई जिला पुलिस, अपराध में भी आयी कमी, याद रहेगा वर्ष 2023

वर्ष 2023 जिला पुलिस के लिए कई चुनौतियों से भरा रहा. लेकिन इस वर्ष जिला पुलिस ने तकनीकी तौर पर सुदृढ़ता हासिल की और जिले में कई नये प्रयोग किये जिसका सकारात्मक असर दिखा.

जमशेदपुर, श्याम झा : वर्ष 2023 जिला पुलिस के लिए कई चुनौतियों से भरा रहा. लेकिन इस वर्ष जिला पुलिस ने तकनीकी तौर पर सुदृढ़ता हासिल की और जिले में कई नये प्रयोग किये जिसका सकारात्मक असर दिखा. जिला पुलिस ने कंट्रोलिंग सिस्टम को मजबूत किया, जिसकी वजह से पूरे शहर पर एक जगह से नजर रखी जा रही है. इसके अलावा होटल-लॉज में ठहरने वालों पर भी पुलिस की ओर से नजर रखने की व्यवस्था की गयी है. कुछ घटनाओं को छोड़ पुलिस की सतर्कता के कारण गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अपराध में कमी आयी. वैसे इस साल जिला के पुलिस अधिकारियों के तबादले भी हुए. पुलिस कप्तान बदले गये, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर पुलिस लगातार सक्रिय और चुस्त-दुरुस्त दिखी. पर्व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने से लेकर, अपराधियों व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व ऐसी घटनाओं के उद्भेदन में भी पुलिस ने नयी तकनीक का इस्तेमाल कर सफलता हासिल की.

घर बैठे मोबाइल चोरी व गुम होने की शिकायत की हुई शुरुआत

पूर्व एसएसपी प्रभात कुमार ने मोबाइल चोरी या गुम होने की शिकायत थाना में जाकर करने के बजाय घर बैठे शिकायत करने के लिए एक नया प्रयोग किया. एक वाट्सअप नंबर 9006123444 जारी किया, जिससे घर बैठे शिकायत की जा सकती है. इस नंबर पर शिकायत करने वाले लोगों के मोबाइल की पुलिस ने जांच शु्रू की और इसका बेहतर परिणाम सामने आया. जिला पुलिस ने 1750 लोगों को उनका मोबाइल वापस लौटाया है. जिला पुलिस के द्वारा नयी तकनीक के इस्तेमाल से पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा.

अड्डेबाजी और चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए क्यूआर कोड की शुरुआत

अड्डेबाजी और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए क्यूआर कोड की शुरुआत की गयी. शहरी क्षेत्र में 836 जगहों पर क्यूआरकोड लगाया गया. ये वैसे स्थल हैं जहां अड्डेबाजी की शिकायत मिलती रही है. इसके अलावा बैंक, आभूषण दुकान, एटीएम, होटल के अलावा महत्वपूर्ण स्थल की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाती है. सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में गश्त की मॉनिटरिंग करते हैं. गश्त पार्टी को उक्त स्थल पर जाकर क्यूआर कोड को स्कैन करना होता है. इसके लिए सभी पीसीआर वाहन और टाइगर वाहन में जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है.

होटल-लॉज के लिए वेबसाइट लॉन्च

जिला पुलिस ने शहर के होटल व लॉज के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है. वेबसाइट से होटल व लॉज को जोड़ा जा रहा है, ताकि इनमें ठहरने वाले लोगों की सीधी जानकारी संबंधित थाना तक तत्काल मिल सके. पूर्व में यह भौतिक तरीके से होता था. होटल व लॉज प्रबंधन लिखित रूप से ठहरने वालों की सूची पुलिस मुख्यालय को देता था. वेबसाइट के जरिये पुलिस होटल व लॉज में ठहरने वालों पर निगरानी रख सकेगी.

नौ करोड़ से बन रहा नया एसएसपी भवन

एसएसपी ऑफिस का नया भवन नौ करोड़ की लागत से बन रहा है. यह ऑफिस जी प्लस टू होगा. जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर हेड क्वार्टर डीएसपी के अलावा सामान्य शाखा, विदेशी शाखा, शिकायत कोषांग समेत अन्य कार्यालय होंगे.जबकि पहले तल्ला पर ग्रामीण एसपी, एएसपी कार्यालय के अलावा एक बड़ा प्रेक्षागृह होगा. ऊपरी तल्ले पर एसएसपी और सिटी एसपी का कार्यालय के अलावा तकनीकी टीम का कार्यालय होगा. वहीं, 200 लोगों की क्षमता वाला एक प्रेक्षागृह भी बनाया जा रहा है.

मानगो में दोहरा हत्याकांड और बासुकीनाथ में अमरनाथ सिंह की हत्या चर्चित रहा

वर्ष 2023 में यूं तो कई छोटे व बड़े अपराध हुए. लेकिन साल के अंत में आठ दिसंबर को मानगो में टाइगर जवान और जमीन कारोबारी की हत्या व परमजीत सिंह गिरोह के मानगो निवासी अमरनाथ सिंह की बासुकीनाथ में हत्या चर्चा चर्चित रहा. इसके अलावा कोर्ट भवन में घुसकर पेशकार पर चापड़ से हमला ने भी कोर्ट में सुरक्षा पर सवाल खड़े किये

बदले गये पुलिस कप्तान

इस वर्ष एसएसपी प्रभात कुमार का तबादला जैप 6 के समादेष्टा में किया गया, जबकि रांची के एसएसपी किशोर कौशल को जिला का नया पुलिस कप्तान बनाया गया. वहीं, सिटी एसपी के विजय शकंर केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर गये, उनके स्थान पर ग्रामीण एसपी से मुकेश लुणायत को शहरी क्षेत्र का कमान दिया गया. इसके अलावा ऋषभ गर्ग को ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी गयी.

Also Read: जमशेदपुर : कपाली के युवक ने डाला पोस्ट, बहुत जल्द इंशाअल्लाह! दूसरा पुलवामा भी होगा, गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें