20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर और मानगो में वैकल्पिक बिजली स्रोत से जुड़ेगा, जल्द विशेष परिस्थिति में रहेगी बिजली

बिजली जीएम ने सभी कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक कर गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान में सभी इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर दिया निर्देश.

बिजली जीएम ने सभी कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक कर गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान में सभी इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर दिया निर्देश.

मुख्य बिंदू

– अब तक गम्हरिया पावर ग्रिड से उलियान ग्रिड जुड़ा था, जल्द सालडीह पावर ग्रिड से वैकल्पिक स्रोत से जुड़ेगा, खरकई नदी के ऊपर 33 केवी हाइटेंशन तार खींचा जायेगा

– 42-45 डिग्री सेल्सियस तापमान होने पर जमशेदपुर में बिजली की खपत दोगुनी हुई, सामान्य दिनों में 40-45 केवीए की डिमांड थी, वर्तमान में 90-95 केवीए डिमांड हुई

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

जमशेदपुर गैर कंपनी इलाके व मानगो में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर शहर में वैकल्पिक बिजली स्रोत से जोड़ने के लिए नयी पहल हुई. बिजली जीएम श्रवण ने इसके लिए मानगो विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार को गुरुवार को बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिया है. अब तक गम्हरिया पावर ग्रिड से उलियान ग्रिड जुड़ा था. जल्द सालडीह पावर ग्रिड से वैकल्पिक स्रोत से जुड़ेगा. खरकई नदी के ऊपर 33 केवी हाइटेंशन तार खींचा जायेगा. इससे उलियान पावर ग्रिड में वैकल्पिक स्रोत में बिजली उपलब्ध रहने पर कदमा, सोनारी व मानगो में विशेष परिस्थिति में भी 24 गुणा 7 बिजली आपूर्ति रहेगी. चूंकि जमशेदपुर व आस-पास के इलाकों में 42-45 डिग्री सेल्सियस तापमान होने पर जमशेदपुर में बिजली की खपत दोगुनी हो गयी है, जबकि सामान्य दिनों में 40-45 केवीए की डिमांड थी, वर्तमान में 90-95 केवीए बिजली डिमांड पहुंच गयी है.

इससे पूर्व बिजली जीएम ने जमशेदपुर के अलावा घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा के विद्युत कार्यपालक अभियंताओं के साथ भीषण गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश व सुझाव जारी किया.

यह कदम भी उठाया जायेगा

जहां ज्यादा बिजली की डिमांड है, वहां के पावर सब स्टेशन में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. इसके लिए पांच-पांच ट्रांसफॉर्मर को अलग से रखा गया है.

शहर के इन गैर कंपनी इलाकों में डिमांड से दोगुना क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगा

जमशेदपुर में वर्तमान में 90-95 केवीए बिजली की डिमांड है और इन नौ पावर सब स्टेशनों में 200 केवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगा है. इस कारण वर्तमान स्थिति में कहीं भी बिजली संकट की स्थिति नहीं होगी.

कौन से हैं शहर के नौ पावर सब स्टेशन

1. जुगसलाई पावर सब स्टेशन

2. सुंदरनगर पावर सब स्टेशन

3. मतलाडीह पावर सब स्टेशन

4. सिदगोड़ा पावर सब स्टेशन

5. आस्था पावर सब स्टेशन

6. बिरसानगर पावर सब स्टेशन

7. छोटागोविंदपुर पावर सब स्टेशन

8. सरजामदा पावर सब स्टेशन

9. करनडीह पावर सब स्टेशन वर्जन—-

भीषण गर्मी में भी गैर कंपनी इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो, इसके लिए शहर में वैकल्पिक बिजली स्रोत का जल्द इंतजाम किया जायेगा. संबंधित पदाधिकारी व एजेंसी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है.

– श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें