जमशेदपुर. जेएफसी यूथ टीम और यूनाइटेड स्पोर्ट्स स्पोर्टिंग क्लब के बीच गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंडर-17 एलिट यूथ फुटबॉल लीग का मैच खेला जायेगा. यह मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. जमशेदपुर की यूथ लीग अभी तक इस टूर्नामेंट में अपराजित है. जेएफसी यूथ टीम अभी तक खेले अपने पांच मैचों में विजयी रही है. ग्रुप-के अंक तालिका में कुल 15 अंक के साथ शीर्ष पर है. वहीं, जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की रिजर्व टीम गुरुवार को शिलांग के वाहियाजर स्टेडियम में रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) जोनल राउंड (नॉर्थ-ईस्ट) के अपने दूसरे मैच में क्लासिक एफए से भिड़ेगी. यह मैच सुबह 8:30 बजे शुरू होगा. जिसमें जमशेदपुर एफसी अपने अभियान की शानदार शुरुआत के बाद एक और मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है