22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : 1 करोड़ 57 लाख के गहनों के साथ जुगसलाई का युवक टाटानगर स्टेशन से पकड़ाया

Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन से रविवार को पकड़ाये युवक के पास से एक करोड़ 57 लाख 79 हजार 614 रुपये की कीमत का सोना, चांदी, प्लेटिनम और हीरा बरामद किया गया है.

सोना, चांदी, प्लेटिमन और हीरा के गहने भी शामिल

मामला संदिग्ध, विधानसभा चुनाव के एंगल से हो रही जांच, जुगसलाई का व्यक्ति हिरासत में

फोटो है सुरजन का

Jamshedpur News :

टाटानगर रेलवे स्टेशन से रविवार को पकड़ाये युवक के पास से एक करोड़ 57 लाख 79 हजार 614 रुपये की कीमत का सोना, चांदी, प्लेटिनम और हीरा बरामद किया गया है. उक्त युवक जमशेदपुर के ही जुगसलाई के गौशाला नाला रोड के राजकुमारी अपार्टमेंट के पीछे का रहनेवाला है. उससे पहले आरपीएफ ने पूछताछ की. उससे बाद चुनाव पदाधिकारियों ने उससे पूछताछ की है. जमशेदपुर जिला प्रशासन चुनाव से संबंधित मामले की जांच कर रही है. इस मामले की जांच में आयकर विभाग की टीम भी पहुंची है. आयकर विभाग की टीम भी अपने एंगल से जांच कर रही है.

बता दें कि 26-27 अक्तूबर की रात करीब 11.30 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन में क्रियायोग एक्सप्रेस ट्रेन से कई सारे सामान लेकर उतरा. सुबह करीब 3.10 बजे आरपीएफ के गश्ती दल ने देखा कि एक व्यक्ति अलग-अलग साइज के पार्सल पैकेट लेकर प्लेटफॉर्म नंबर-1 से स्टेशन पर लगे सारे सुरक्षा उपकरणों और तैनात आरपीएफ से बचते हुए बाहर निकल रहा है. संदेह होने पर उसको वीआइपी पार्किंग में रोककर पूछताछ की गयी. इस पर कोई जवाब उसने नहीं दिया. इसके बाद उससे गहराई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सोने, चांदी के गहने, सिक्के और बहुमूल्य सामान लेकर आ रहा है. उक्त सोने चांदी के कागजात और बिल नहीं दिखा पाया और उक्त सामानों का भविष्य में क्या उपयोग किया जाना है, यह भी बता नहीं सका. तब उसके पैकेट की तलाशी ली गयी, जिसमें सोना 1444.466 ग्राम, जिसकी कीमत एक करोड़ 14 लाख 11 हजार 346 रुपये है. वहीं, चांदी 51 हजार ग्राम है, जिसकी कीमत 31 लाख 82 हजार 400 रुपये, प्लेटिनम 99.63 ग्राम, जिसकी कीमत 2 लाख 77 हजार 968 रुपये और हीरा 4.9 ग्राम, जिसकी कीमत 9 लाख 79 हजार रुपये है. कुल मूल्य एक करोड़ 57 लाख 79 हजार 614 रुपये बताया. इसके बाद उसको जीआरपी के हवाले कर दिया गया. जीआरपी की टीम ने उसको चुनाव पदाधिकारियों को सौंप दिया. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के चुनाव पदाधिकारियों ने उससे पूछताछ की. उसने पूछताछ में बताया है कि वह चांदी, सोना समेत अन्य गहनों का सप्लायर है, जिसकी सप्लाई वह शहर में करता है. इस कारण वह लेकर आया है. इसी दौरान पकड़ा गया है. मगर उसके दस्तावेज नहीं है, इस कारण पुलिस को संदेह है और उससे अभी और पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें