Jamshedpur News: शहर में बदहाल सड़कों, नालियों, सामुदायिक भवनों की सूरत जल्द सुधरेगी. विकास की राह पर आगे बढ़ रहे जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से 121 योजनाओं को तैयार किया गया है. सभी योजनाओं को चार से छह माह के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वर्षो पुराने जर्जर और कच्ची सड़क के निर्माण एवं जल निकासी के समाधान के लिए नाला निर्माण कार्य होने से सड़क और नाले का जाल बिछेगा और खूबसूरती भी बढ़ेगी.
नये लुक में दिखेगा टाउन हॉल का स्टेज
सिदगोड़ा टाउन हॉल का स्टेज नये लुक में दिखेगा. जमशेदपुर अक्षेस टाउन हॉल के स्टेज का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण पर 2 लाख रुपये खर्च करेगी. इसके अलावा जमशेदपुर अक्षेस के इंजीनियरिंग हॉल के ऊपर एक हॉल का निर्माण, श्मशान घाट में यूरिनल का का निर्माण 2 लाख की लागत से होगा.
25- 25 लाख से बनेगा सामुदायिक भवन
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में कई समाजों का सामुदायिक भवन बनेगा. जमशेदपुर अक्षेस ने चौरसिया समाज, पानतांती समाज, गौंड समाज के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण को मंजूरी दी है. एक सामुदायिक भवन के निर्माण में 25 लाख की लागत आयेगी. इसके अलावा भुइयांडीह धोबी घाट, राजेंद्र आश्रम देवनगर में सामुदायिक भवन बनेंगे. साथ ही कई पुराने सामुदायिक भवनों के जीर्णोद्धार आने वाले दिनों में होगा.