हवलदार व दो आरक्षी पर हत्या का केस दर्ज
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और केस डायरी की समीक्षा करने के बाद मामला लगा संदेहास्पद, अनुसंधान शुरू
Jamshedpur News :
गोलमुरी पुलिस केंद्र स्थित बैरक में एक नवंबर 2023 की रात छत की सीढ़ी से गिरकर आरक्षी जोहन सिंह (38 वर्ष) की मौत होने के मामले में नया माेड़ आया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और केस डायरी की समीक्षा करने के बाद मामला संदिग्ध पाया गया. इसके बाद आरक्षी जोहन सिंह की मौत के मामले में गोलमुरी थाना प्रभारी बीएन सिंह के बयान पर पुलिस लाइन के हवलदार कन्हाई राम, आरक्षी राजदेव उरांव और आरक्षी संदीप राम के खिलाफ हत्या का केस गोलमुरी थाना में दर्ज किया गया है. केस दर्ज के बाद आरक्षी जोहन सिंह की माैत मामले की जांच नये सिरे से शुरू कर दी गयी है.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर के कई हिस्सों में चोट की पुष्टि
जोहन की मौत के बाद शव का पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह पाया गया कि जोहन की कनपट्टी, नाक, कान के पीछे, सिर और शरीर के कुछ अन्य हिस्सों पर चोट लगी थी. इसके अलावे हाथ और पैर में भी खरोंच के निशान पाये गये थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार जोहन सिंह की मौत संदेहास्पद लग रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की टीम ने पुराने एफआइआर और केस डायरी की समीक्षा की. उस दौरान पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को भी मिलाया गया. पोस्टमॉर्टम एक्सपर्ट की मानें तो जहां-जहां जोहन सिंह को चोट लगी है. वैसी चोट सीढ़ी से गिरने पर नहीं लग सकती है. चोट के निशान देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जोहन सिंह के साथ मारपीट हुई थी.रुपये लेन-देन का मामला भी आया सामने
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केस डायरी और केस की समीक्षा करने के बाद यह पाया गया कि जोहन सिंह से आरक्षी संदीप नाग ने रुपये लिया था. जब भी वह रुपये की मांग करता था तो वह आना-कानी करता था. एक दिन उसने रुपये नहीं देने और मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस बात का जिक्र जोहन की पत्नी ने घटना के वक्त पुलिस पदाधिकारी से भी की थी. उस वक्त भी उसने साथियों पर हत्या करने का शक जाहिर किया था, लेकिन इस कांड में यूडी केस दर्ज किया गया था. जोहन के पिता ने भी पुलिस पदाधिकारियों को रुपये लेन-देन को लेकर कुछ जानकारी दी थी. वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली थी कि घटना के वक्त जोहन सिंह और संदीप राम का परिवार को लेकर भी आपस में कुछ विवाद हुआ था. इसके बारे में भी अनुसंधान के वक्त जानकारी मिली है. उसके आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक पलामू के लेस्लीगंज का रहने वाला था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है