सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर पूर्वी विधानसभा में भाजपा ने बनायी रणनीति
सामाजिक समरसता और स्वच्छ राजनीति का प्रतीक बने हमारा सदस्यता अभियान
Jamshedpur News :
भाजपा द्वारा संचालित सदस्यता अभियान को और अधिक प्रभावी एवं गति प्रदान करने के उद्देश्य से सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक हुई. भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले वरिष्ठ नेताओं और जिला के समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संपर्क और संवाद के जरिये लोगों को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है. श्री दास ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल संख्या बढ़ाना नहीं है, बल्कि हर सदस्य को पार्टी की विचारधारा से जोड़कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है. आगामी 20 जनवरी तक वृहद सदस्यता अभियान चलाकर जमशेदपुर पूर्वी को पूरे झारखंड में एक मिसाल बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए बस्ती क्षेत्र, कॉलेजों, बाजारों और प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष सदस्यता कैंप लगाए जाएंगे. इस अवसर पर जिला महामंत्री संजीव सिंह, बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवन साहू, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, कुलवंत सिंह बंटी, खेमलाल चौधरी, पप्पू सिंह, अप्पा राव समेत कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है