कोंका कमार करमाली के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत
Jamshedpur News :
बारीडीह चौक में बिरसा सेना और शहीद स्मारक समिति ने संयुक्त रूप से बुधवार को वीर शहीद कोंका कमार करमाली को उनकी 129वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी. आदिवासी-मूलवासी समाज समेत कई राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कोंका कमार करमाली उलगुलान के अगुआ धरती आबा बिरसा मुंडा के प्रमुख सेनापति थे. बिरसा मुंडा के उलगुलान के दौरान वे हथियार बनाने का काम करते थे. उलगुलान के दौरान उनकी गिरफ्तारी हुई और उन्हें जेल में जंजीरों से जकड़कर रखे जाने की सजा मिली. वक्ताओं ने कहा कि उनके विचारों को हमें आत्मसात करने की जरूरत है. आज भी झारखंडियों की जमीन की लूट जारी है. इसके खिलाफ आदिवासी-मूलवासी समाज को फिर एक उलगुलान करने की जरूरत है.इस अवसर पर रायमूल बानरा, कृष्णा लोहार, अजीत तिर्की, जयनारायण मुंडा, विष्णु गोप, दीपक रंजीत, विशु लोहार, राजू लोहरा, रंजीत लोहरा, सन्नी समाद, गोविंद कर्मकार, सुनील सोरेन, बुधराम सांडिल, सुरा बिरुली, रवि सांवैयां, काशराय कुदादा, अनूप, निरंजन, विष्णु नाग, बादल कर्मकार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है