Jamshedpur News :
बिरसानगर के रहने वाले अजय मुखी की नई बैटरी गाड़ी में अचानक से आग लग गयी. आग लगने के कारण गाड़ी पर सवार अजय मुखी, उनकी पत्नी और बच्चा बाल-बाल बच गये. घटना मंगलवार दोपहर की है. घटना के संबंध में अजय मुखी ने बताया कि वह निर्माणाधीन पीएम आवास में बिजली का ठेका लिये हैं. मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे वह साइट से खाना खाने के लिए घर गया था. उसी दौरान कोई परेशानी होने से उन्हें साइट से फोन आया. जिसके बाद वह साइट पर काम देखने के लिए गये थे.गाड़ी बंद हुई, फिर निकलने लगा धुआं
साइट देखने के बाद वह मौके से जैसे ही निकले. थोड़ी देर के बाद अचानक से गाड़ी बंद हो गयी. उसके बाद उन्होंने देखा कि गाड़ी से धुआं निकल रहा है. देखते ही देखते अचानक से पूरी गाड़ी में आग लग गयी. उसके बाद उन्होंने फौरन अपनी पत्नी और बच्चे को गाड़ी से दूर किया. उसके बाद बालू की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जल कर राख हो गयी. अजय ने बताया कि घटना में उसका हाथ भी हल्का जल गया. उसने बताया कि करीब डेढ माह पूर्व ही उसने बैटरी गाड़ी खरीदी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है