स्कूल में बिजली कट और सभी कमरे की वायरिंग की जांच के लिए एक दिन बंद रहा स्कूल Jamshedpur News : गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के सीसीटीवी पैनल में अचानक से आग लग गयी. कमरे से धुआं निकलता देख स्कूल के प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह ने फौरन अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया. आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं सूचना मिलने पर टाटा मोटर्स कंपनी की दमकल भी मौके पर पहुंची. घटना सोमवार की सुबह करीब 6.45 बजे की है. आगजनी में एक टीवी जल गया. घटना के संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 6.45 बजे स्कूल पहुंचे तो देखा कि सीसीटीवी के पैनल रूम से धुआं निकल रहा है. उन्होंने फौरन गार्ड को बोल कर अग्निशमन यंत्र मंगवाया और आग को बुझाया. लेकिन उसके बाद दमकल की गाड़ी भी पहुंच गयी. इस दौरान बच्चों को मेन गेट से भीतर नहीं जाने दिया गया. प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सोमवार को स्कूल में छुट्टी कर दी गयी. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण स्कूल की बिजली कट कर दी गयी थी. साथ ही एक दिन छुट्टी कर सभी कमरे की वायरिंग की जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिसका पैनल और टीवी एक कमरे में रखा गया है. वहीं शॉर्ट सर्किट से हल्की आग लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है