Jamshedpur News :
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले चंदन यादव का नामांकन त्रुटि के कारण रद्द कर दिया गया. सोमवार को चंदन यादव ने कदमा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक आये. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका नामांकन साजिश के तहत रद्द करवा दिया गया है. चंदन यादव ने कहा कि नामांकन में दो जगह त्रुटि बतायी गयी. इस त्रुटि की वजह से ही उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है. कहा कि जमशेदपुर पूर्वी में उनकी लोकप्रियता को देख कर साजिश के तहत त्रुटि करवा कर उम्मीदवारी रद्द करवायी गयी है. उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच पूर्व की तरह ही बने रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है