वस्त्र व्यापार के समक्ष कई चुनौतियां, संगठित हो कर सकते हैं सामना : अनिल मोदी
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर साउथ पार्क स्थित क्लब हाउस में सोमवार को जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के तत्वावधान में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सदस्यों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए झूले, महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर एवं हाऊजी खेलों के साथ-साथ सह भोज का भी प्रबंध किया गया था. समारोह में संघ के सदस्यों ने परिवार के साथ सहभोज का आनंद लिया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष अनिल मोदी ने कहा कि जमशेदपुर थोक विक्रेता संघ न सिर्फ जमशेदपुर अपितु पूरे कोल्हान प्रमंडल के वस्त्र विक्रेताओं का प्रमुख संगठन है, जिसके द्वारा व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियां भी संचालित की जाती है. संघ द्वारा हर वर्ष दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. जिसमें संघ के सभी सदस्य अपने परिवार के साथ शामिल होते हैं एवं सामूहिक रूप से पर्व का आनंद लेते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे समारोह के आयोजन का मकसद सदस्यों के बीच संवाद, समन्वय एवं सृजन की भावना को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण के इस दौर में वस्त्र व्यापार के समक्ष कई चुनौतियां आ रही है. इन चुनौतियों का सामना हम संगठित होकर ही कर सकते हैं. वहीं कार्यक्रम में शामिल सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि जमशेदपुर व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है. जमशेदपुर में सभी व्यापारी हलकों का अपना-अपना संगठन है. जिसमें जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ का अपना अलग स्थान है. सिंहभूम चेंबर इन सभी व्यावसायिक संगठनों के साथ मिलकर लगातार व्यवसाय एवं उद्योग के लिए सकारात्मक माहौल के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है. चेंबर सभी संगठनों के साथ मिलकर काम करता है.इस अवसर पर संघ के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर बरनवाल, स्वरूप गोलछा, कमल जैन एवं सिंहभूम चेंबर के उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के अशोक सारस्वत, कमल किशोर लड्ढा, महेश रायवाला, प्रदीप बिदासरिया, नवीन बरनवाल समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है