Jamshedpur News :
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने मंगलवार को अक्षेस के पदाधिकारियों के साथ परिसंपत्तियों का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान वे सोनारी मरीन ड्राइव भी गये. जहां कचरे में आग लगी हुई है. इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उसके उपरांत सिदगोड़ा टाउन हॉल, सोन मंडप, यात्री निवास, सिदगोड़ा बस डिपो भी जाकर पूरी व्यवस्था को देखा. सिदगोड़ा टाउन हॉल और अन्य की उचित रख-रखाव एवं सुव्यवस्थित करने के लिए संबंधित अभियंताओं को दिशा-निर्देश दिया. सिदगोड़ा बस डिपो में उन्होंने वाहनों की मरम्मति एवं दैनिक परिचालन को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में विशेष पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, सहायक और कनीय अभियंता भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है