गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक सर्जन डॉ नागेंद्र सिंह दोनों की सर्जरी की
Jamshedpur News :
गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक सर्जन डॉ नागेंद्र सिंह ने चांडिल निवासी नेत्रहीन प्रीति कुमारी व मानगो निवासी लीलावती देवी जो दिव्यांग है, दोनों की मुफ्त सर्जरी कर जान बचायी. चांडिल निवासी प्रीति कुमारी नेत्रहीन है. पिछले कुछ वर्षों से वह पेट दर्द से परेशान थी. लेकिन गरीबी की वजह से इलाज नहीं करा पा रही थी. प्रीति को लेकर उसकी मां गंगा नारायण अस्पताल पहुंची और डॉ नागेंद्र से बेटी को बचा लेने की गुहार लगायी.प्रीति के पेट में मिले 100 से अधिक छोटे-छोटे पत्थर
डॉ नागेंद्र ने उन्हें नि:शुल्क इलाज का भरोसा दिया. प्रीति की जांच की गयी तो पेट में 100 से अधिक छोटे-छोटे पत्थर मिले. डॉ नागेंद्र ने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कर सभी पत्थर को बाहर निकाला. सर्जरी के बाद प्रीति स्वस्थ हो गयी और उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी. वहीं, दूसरी मरीज लीलावती देवी पैर से दिव्यांग है. उसकी बच्चेदानी में ट्यूमर था. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह अपना इलाज नहीं करा पा रही थी. डॉ. नागेंद्र को जब उसकी स्थिति का पता चला तो उन्होंने नि:शुल्क ऑपरेशन किया. अब लीलावती भी स्वस्थ है और अस्पताल से उसे भी छुट्टी दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है