न्यूनतम वेतन, मेडिक्लेम की सुविधा, छुट्टी का पेमेंट व वाहन मालिकों के रेट में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है मांग
आंदोलन में 1500 ड्राइवर शामिल
Jamshedpur News :
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन के ड्राइवरों ने विभिन्न मांगों को लेकर टाटा स्टील बर्मामाइंस पार्किंग गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इन लोगों की मुख्य मांग है कि ड्राइवरों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन, मेडिक्लेम की सुविधा, छुट्टी का पेमेंट व वाहन मालिकों के रेट में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाये. आंदोलन में तक़रीबन 1500 ड्राइवर शामिल हैं. वाहन परिचालन बंद हो जाने से टाटा स्टील के अलावे, सीआरएम बारा, टीएसडीपीएल, टाटा टिनप्लेट समेत कई अनुसंगिक इकाइयों पर भी असर पड़ रहा है. यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने कहा कि कंपनी प्रबंधन के समक्ष विगत एक वर्ष से लगातार मांगें उठाई थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके बाद इन लोगों ने हड़ताल शुरू कर दिया. इस बार मांगें पूरी होने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा. धरने को लेकर पार्किंग स्थल पर गहमा-गहमी का माहौल देखा गया. जहां कंपनी के पदाधिकारी व वेंडर भी मौके पर पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है