28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन से बरामद 1.57 करोड़ के आभूषण को चुनाव आयोग ने छोड़ा, आइटी विभाग से एनओसी का इंतजार

Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन से रविवार को यात्री के पास से बरामद किये गये 1.58 करोड़ रुपये की कीमत के सोना, चांदी, प्लेटिनम और हीरा के गहनों के मामले में जिला प्रशासन की चुनाव कोषांग टीम ने एनओसी दे दी है.

Jamshedpur News :

टाटानगर रेलवे स्टेशन से रविवार को यात्री के पास से बरामद किये गये 1.58 करोड़ रुपये की कीमत के सोना, चांदी, प्लेटिनम और हीरा के गहनों के मामले में जिला प्रशासन की चुनाव कोषांग टीम ने एनओसी दे दी है. अब इस मामले को सेंट्रल जीएसटी और आयकर अधिकारी देख रहे हैं. उन्होंने जांच शुरू कर दी है. इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी मिलती है तो वे आगे की कार्रवाई करेंगे, अन्यथा जब्त आभूषण को रिलीज करने का निर्देश देंगे. संबंधित टीम के प्रमुख के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक की गयी. इस बैठक में व्यापारी की तरफ से सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने प्रतिनिधित्व किया.

उल्लेख्य है कि 26 अक्टूबर की देर रात टाटानगर रेलवे स्टेशन में क्रियायोग एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे यात्री के पास से 1.57 करोड़ के सोना, चांदी, प्लेटिनम औरर हीरे के गहनों को बरामद किया था.

जांच के क्रम में सोना 1444.466 ग्राम कीमत एक करोड़ 14 लाख 11 हजार 346 रुपये है. चांदी 51 हजार ग्राम है, जिसकी कीमत 31 लाख 82 हजार 400 रुपये, प्लेटिनम 99.63 ग्राम, जिसकी कीमत 2 लाख 77 हजार 968 रुपये और हीरा 4.9 ग्राम, जिसकी कीमत 9 लाख 79 हजार रुपये है. कुल मूल्य एक करोड़ 57 लाख 79 हजार 614 रुपये का आभूषण बरामद किया था.

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आयोग को सहयोग का दिया भरोसा

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि व्यापारी द्वारा उक्त आभूषण की खरीद संबंधी सभी वैद्य दस्तावेज चुनाव आयोग की टीम के समक्ष प्रस्तुत किये गये. सभी आभूषण जमशेदपुर के दुकानदारों द्वारा धनतेरस-दीपावली के अवसर पर बिक्री के लिए मंगवाया गया था. सभी कागजात देखने के बाद जिला में बनायी गयी आयोग की टीम ने उसे रिलीज करने का निर्देश दिया. इस आदेश पर जिला के छह से अधिक अधिकारियों ने हस्ताक्षर किये. आयोग की टीम को लिखित रूप में यह भी आश्वासन दिया गया है कि निकट भविष्य में यदि जरुरत पड़ेगी तो उनके समक्ष सभी उपस्थित रहेंगे. आयोग से एनओसी मिल जाने और सेंट्रल जीएसटी-आइटी की जांच अभी तक पूरी नहीं होने के कारण उक्त आभूषण अभी भी आरपीएफ के पास जब्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें