14 विधानसभा क्षेत्र की सभी बूथ , क्लस्टर में बिजली की उपलब्धता और अन्य सुविधा को लेकर टीम को सौंपी गयी जिम्मेदारी
मेजर ब्रेकडाउन व अचानक बिजली कटने की स्थिति में वैकल्पिक इंतजाम करने का पदाधिकारियों को निर्देश
Jamshedpur News :
आगामी 13 नवंबर को चुनाव को लेकर बिजली विभाग के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) में टीमें अलर्ट किया गया हैं. बिजली जीएम अजित कुमार सिंह ने कोल्हान के सभी 14 विधानसभा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों के साथ गैर कंपनी इलाके शहरी क्षेत्र की सभी बूथ, क्लस्टर में बिजली की उपलब्धता और अन्य सुविधा को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता को जिम्मेदारी दी गयी है. खासकर मेजर ब्रेकडाउन व अचानक बिजली कटने की स्थिति में ससमय वैकल्पिक इंतजाम के लिए भी संबंधित विद्युत प्रमंडल के पदाधिकारियों को कहा गया हैं. कहीं घटना या दुर्घटना की स्थिति में उससे निपटने के साथ उसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देने के लिए कहा गया हैं. इसके अलावा कोल्हान के सभी कंट्रोल रूम को भी एक्टिव रखने को कहा गया है.वर्जन…
विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन हर बूथों में बिजली की सुविधा दुरुस्त रहें, इसे लेकर सभी विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को टीम के साथ मुस्तैद रखने के लिए आदेश दिया गया है.
अजित कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है