Jamshedpur News :
गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती के रहने वाले ऋतिक कुमार चौबे ने जेपी चौबे, राज चौबे, सुधा देवी और अज्ञात 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट करने का केस दर्ज कराया है. घटना 11 जनवरी की है. मारपीट का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने घायल के आवेदन पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.गोलमुरी : मारपीट कर जान से मारने का प्रयास
जमशेदपुर :
गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडुंगरी निवासी रवि सिंह ने सोनू सिंह, अमरजीत कौर और सिम्मी कौर के खिलाफ जान से मारने की नियत से हमला करने का केस दर्ज कराया है. घटना 12 जनवरी की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रवि पर सभी अभियुक्तों ने मिल कर अचानक से हमला कर दिया. उसके बाद उन्होंने गोलमुरी थाना में सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है. पुलिस छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है