सभी को भेजा गया दूसरा नोटिस
संरचना तोड़ने से पूर्व जद में आने वाले का पक्ष लिया जायेगा, इसके बाद होगी आगे की कार्रवाई
Jamshedpur News :
दलमा इको सेंसेटिव जोन की जद में आने वाले चिह्नित 906 लोगों के घर व प्रतिष्ठानों में सरकारी डाक बंगला, आंगनबाड़ी केंद्र समेत अन्य भी आये हैं. उन्हें भी दूसरा नोटिस देकर सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी है. इसमें बुरुडुंगरी स्थित खाता नंबर-103, प्लॉट नंबर 254 में संचालित सरकारी डाक बंगला (पक्का मकान) है, जबकि उगडीह स्थित प्लॉट नंबर 222 में अव्यवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र (पक्का मकान) संचालित है.चूंकि दलमा इको सेंसेटिव जोन में अवैध रूप से बने संरचना के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जानी है. इसको लेकर उप वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक गज परियोजना, जमशेदपुर द्वारा जद में आने वाले का पक्ष लिया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डाक बंगला मामले की सुनवाई आगामी 18 दिसंबर 2024 को निर्धारित की गयी है, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र के लिए एक दिन पूर्व 17 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. उप वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक गज परियोजना, जमशेदपुर दोनों मामले की सुनवाई करेंगे.वर्जन…
दलमा इको सेंसिटव जोन की जद में पड़ने वाले पक्के मकान, प्रतिष्ठान को चिह्नित कर नोटिस दिया जा रहा है. उनका पक्ष लेने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सबा आलम अंसारी, जिला वन पदाधिकारी, धालभूम, जमशेदपुर.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है