17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : हेमंत सरकार में आधी आबादी सुरक्षित नहीं : पूर्णिमा साहू

Jamshedpur News : भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार हर मोर्चे पर फेल दिख रही है. राज्य सरकार ने चुनाव से पूर्व जो वादे किये थे, उसपर खरी नहीं उतर रही है. राज्य में महिलाएं, छात्राएं असुरक्षित हैं.

राज्यपाल रघुवर दास की पत्नी व विधायक पूर्णिमा साहू सपरिवार पहुंची छिन्नमस्तिका मंदिर

Jamshedpur News :

भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार हर मोर्चे पर फेल दिख रही है. राज्य सरकार ने चुनाव से पूर्व जो वादे किये थे, उसपर खरी नहीं उतर रही है. राज्य में महिलाएं, छात्राएं असुरक्षित हैं. राज्य में महिलाओं को डर लग रहा है. हेमंत सरकार ने अपराधियों को संरक्षण देकर रखा है, यही कारण है कि आये दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसे घटना घट रही है. हेमंत सरकार में पुलिस हर मोर्चे पर फेल दिख रही है. विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि चुनाव पूर्व राज्य की जनता से मंईयां योजना के तहत 2500 देने की घोषणा की थी. पर अब तक राज्य सरकार 2500 की राशि लाभुकों के खाते में नहीं भेज पायी है, जो सरकार की खामियों को दर्शाती है. विधायक ने कहा कि झारखंड में जब भाजपा की सरकार थी, तब मां छिन्नमस्तिका मंदिर सहित अन्य पर्यटक स्थलों का तेजी से विकास एवं सौंदर्यीकरण हो रहा था, परंतु जब से झामुमो की सरकार राज्य में आयी है, विकास पर ग्रहण लग गया है.

मां छिन्नमस्तिका दरबार पहुंची राज्यपाल रघुवर दास की पत्नी

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की पत्नी रुक्मिणी देवी, पुत्रवधु सह पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, पुत्र ललित दास, दामाद, पुत्री रेणु, नाती समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंची. मां भगवती की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा. इससे पूर्व रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका दरबार पहुंचने पर हजारीबाग सांसद के रामगढ़ प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने पूरे परिवार का स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा नेता प्रीतम झा, दीनदयाल कुमार, धनंजय कुमार पुटुश, सचिन करमाली, अंकित सिंह, राहुल पासवान, सोनू सोनी, छोटू केवट, विनीत यादव, विक्की महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें