हरीश पर दर्ज है 15 केस, नौ में हो चुका है बरी, छह में है जमानत पर
Jamshedpur News :
क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) टूटते ही गैंगेस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के शूटर रहे हरीश सिंह बुधवार को गिरिडीह जेल से रिहा हो गया. गिरिडीह जेल से रिहा होने की जानकारी पर उसके कुछ साथी भी जेल गेट पहुंचे थे. जहां से हरीश सिंह उनके साथ चला गया. पिछले दिनों हरीश सिंह पर लगा सीसीए खारिज कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार हरीश सिंह पर कुल 15 केस दर्ज हैं. जिसमें नौ केस में वह बरी हो चुका है. जबकि छह केस में कोर्ट से उसे जमानत मिल चुकी है. एडवाइजरी कमेटी द्वारा सीसीए लगाये जाने के कारण हरीश सिंह जेल से बाहर नहीं आ सका था.मालूम हो कि जिला पुलिस ने हरीश सिंह को राजगीर से गिरफ्तार किया था. हरीश सिंह उस समय परिवार के साथ राजगीर के एक होटल में नाम बदल कर ठहरा हुआ था. गिरफ्तार होने के बाद उसे घाघीडीह जेल भेजा गया था. बाद में जेल प्रशासन द्वारा हरीश सिंह को गिरिडीह जेल भेज दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है