Jamshedpur News: Mobile snatched from youth of Prayagraj in Mango
बहन के घर मानगो आया था आदर्श पांडेय
Jamshedpur News :
मानगो गुरुद्वारा रोड में शुक्रवार की शाम प्रयागराज निवासी आदर्श पांडेय से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छिनतई कर ली और फरार हो गये. आदर्श पांडेय ने इसका विरोध किया तो बदमाश ने उनके हाथ में दांत गड़ा दिया. आदर्श पांडेय मानगो गुरुद्वारा बस्ती निवासी ट्रांसपोर्टर मुकेश पांडेय का साला है. घटना शाम करीब छह बजे की है. मुकेश पांडेय के अनुसार साला आदर्श पांडेय नया साल मनाने के लिए यहां कुछ दिनों पूर्व आया था.शाम में मुंशी मोहल्ला के पास वह मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उससे मोबाइल छीन लिया. आदर्श पांडेय ने विरोध किया तो वे नदी किनारे ले जाकर जान मारने की धमकी देने लगे. जब आदर्श ने उन्हें पकड़ा तो पहले हथियार निकालने का प्रयास किया. बाद में आदर्श के हाथ में दांत गड़ा कर भाग गये. साथ में आदर्श का चप्पल भी ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है