17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : एमजीएम में लगा आधुनिक फायर सिस्टम, आग से होगा बचाव

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल की नयी बिल्डिंग के बर्न वार्ड व बच्चों के एनआइसीयू, आइसीयू , ऑर्थो, सर्जरी, गायनिक ओटी सहित अन्य जगहों को आधुनिक फायर सिस्टम से लैस कर दिया गया है.

माचिस की तीली जले या शॉर्ट सर्किट हो तुरंत सक्रिय हो जायेगा फायर सिस्टम

Jamshedpur News :

एमजीएम अस्पताल की नयी बिल्डिंग के बर्न वार्ड व बच्चों के एनआइसीयू, आइसीयू , ऑर्थो, सर्जरी, गायनिक ओटी सहित अन्य जगहों को आधुनिक फायर सिस्टम से लैस कर दिया गया है. इसमें अगर माचिस की तीली जले या शॉर्ट सर्किट हो तुरंत सक्रिय हो जायेगा. आग बुझाने वाले कर्मचारियों के पहुंचने के पहले ही आग बुझाने का काम शुरू कर देगा.

मिनटों में आग पर होगा काबू

एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी ने कहा कि किसी भी कारण से अस्पताल में आग लगे, उसे मिनटों में काबू में लाया जा सकेगा, क्योंकि आधुनिक फायर सिस्टम के तहत इन अस्पताल के लगभग सभी ओटी, बच्चा वार्ड, बच्चा इमरजेंसी, बर्न वार्ड सहित अन्य जगहों पर सेंसर युक्त फायर सिस्टम लगाया गया है. इसमें स्प्रिंकलर सबसे खास है. आग लगते ही इसका सेंसर सक्रिय हो जायेगा और जिस भी क्षेत्र में आग लगी है, वहां पर स्प्रिंकलर पानी की बरसात करने लगेगा. इसके साथ ही अस्पताल में फायर सेफ्टी बॉक्स, अग्निशमन यंत्र भी लगाया गया है. वहीं स्थायी पाइपलाइन के साथ फैक्सीबल पाइपलाइन, आपातकालीन निकासी द्वार के साथ ही छत पर पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. इस टंकी के पानी को महज एक मिनट के भीतर अस्पताल के किसी भी कोने तक पहुंचाया जा सकता है. फायर सेफ्टी को लेकर स्तरीय व्यवस्था कर ली गयी है. ऐसे में अब आग लगने पर इन तीनों अस्पताल में मिनटों में आग पर काबू पाया जा सकेगा.

अलार्म सिस्टम देता है पहले से जानकारी

आग लगने से रोकने के लिए अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है. यह भी सेंसर युक्त है जो खुद ही आग लगने की आशंका की गणना कर अलार्म सिस्टम को सक्रिय कर देता है. यह सिस्टम पावर लोड की निगरानी करते रहता है. जैसे ही किसी भी क्षेत्र के पावर लाइन में लोड बढ़ता है तो यह सिस्टम सक्रिय हो जाता है. शॉर्ट सर्किट होने से पहले अलार्म बजाकर अलर्ट कर देता है, जो आग जैसे मामलों को रोकने में मील का पत्थर साबित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें