Jamshedpur News :
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन सह अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास से मंगलवार को उनके एग्रिको स्थित निवास पर मुलाकात कर उन्हें नववर्ष और भाजपा में फिर से सक्रिय राजनीति में लौटने के लिए शुभकामाएं दी. श्री शुक्ल ने आशा व्यक्त करते हए कहा कि श्री दास के लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ भाजपा को भविष्य में मिलेगा, जिससे झारखंड में भी भाजपा मजबूत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है