प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह की रिमांड अवधि पूरी, भेजे गये जेल
मिले इनपुट के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
नयन सिंह गिरोह से जुड़े 17 लोगों के नाम और पता के बारे में गोलमुरी पुलिस को जानकारी मिली है. सभी सदस्य शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस को गिरोह के काम करने के तरीके के बारे में भी पता चला है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. उक्त जानकारी पुलिस को प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह ने रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान दी. गुरुवार को रिमांड अवधि पूरा होने के बाद सोनू सिंह को गोलमुरी पुलिस ने गिरिडीह जेल भेज दिया है. वहीं एक दिन पूर्व प्रकाश मिश्रा को पुलिस रांची के होटवार जेल भेज चुकी है.पुलिस को दोनों अपराधियों ने नये गिरोह तैयार करने के बारे में भी जानकारी दी. पुलिस ने शर्मा फर्नीचर पर फायरिंग करने के कारण के बारे में पूछताछ की. इस दौरान शर्मा फर्नीचर पर बिना टारगेट गोली चलाने की बात सामने आयी. गिरोह के लोग हथियार कहां से लेकर आते हैं, उसके बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है.
गोलमुरी के शर्मा फर्नीचर पर फायरिंग करने के मामले में गोलमुरी पुलिस ने सोनू सिंह और प्रकाश मिश्रा को चार दिनों के रिमांड पर लिया था. रिमांड पर दोनों से कई मामलों को लेकर पूछताछ की. जिसमें पुलिस को गिरोह के बारे में कई जानकारी मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है