20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : सात दिसंबर को राष्ट्रपति रखेंगी 227 किमी नये ट्रैक की आधारशिला

Jamshedpur News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने ओडिशा दौरे के अंतिम दिन सात दिसंबर को रायरंगपुर स्थित डांडबोस हवाई अड्डा के पास कई सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी.

ओडिशा से झारखंड-बंगाल का रेल सफर होगा आसान

Jamshedpur News :

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने ओडिशा दौरे के अंतिम दिन सात दिसंबर को रायरंगपुर स्थित डांडबोस हवाई अड्डा के पास कई सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. वे रेलवे के कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास-आधारशिला व कई तैयार योजनाओं का उद्घाटन करेंगी. राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू बांगड़ीपोसी-गुरुमहिसानी, बुड़ामाड़ा-चाकुलिया, बादामपहाड़-केंदुजगढ़ रेल लाइन का शिलान्यास करेंगी. इसके अलावा ट्राइबल रिसर्च एंड डेवलपमेट सेंटर का उद्घाटन भी करेंगी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के तहत ओडिशा में बंगड़ीपोशी स्टेशन से तीन प्रमुख नयी रेलवे लाइनों की आधारशिला रखेंगी. झारखंड और ओडिशा में 227 किमी नए ट्रैक बिछाने वाली परियोजनाएं, इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार लाने के उद्देश्य से एक व्यापक रेल विस्तार योजना का हिस्सा है. नयी रेलवे लाइनों में चाकुलिया-बुड़ामारा लाइन, बादामपहाड़-क्योंझर लाइन और गुरुमहिसानी-बांगड़ीपोसी लाइन शामिल है. इन परियोजनाओं के लिए 5603 करोड़ रुपये का निवेश होगा. तीन मार्गों के साथ 18 स्टेशनों में 447 छोटे और बड़े पुलों और तीन सुरंगों का निर्माण इस निधि से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें