25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : रेल मंत्री जी, यात्रियों की लंबित मांगों पर भी विचार होना चाहिए

Jamshedpur News : चक्रधरपुर रेल मंडल रेवेन्यू देने के मामले में काफी आगे है, लेकिन बदले में यहां कम ही यात्री सुविधाएं मिलती हैं. यहां तक कि टाटानगर या चक्रधरपुर मंडल के अधीन आने वाले स्टेशनों से डायरेक्ट ट्रेन तक नहीं चालू किया जा सका है.

Jamshedpur News :

चक्रधरपुर रेल मंडल रेवेन्यू देने के मामले में काफी आगे है, लेकिन बदले में यहां कम ही यात्री सुविधाएं मिलती हैं. यहां तक कि टाटानगर या चक्रधरपुर मंडल के अधीन आने वाले स्टेशनों से डायरेक्ट ट्रेन तक नहीं चालू किया जा सका है. चक्रधरपुर रेल मंडल ने माल ढुलाई से लगभग 4654 करोड़ रुपये अर्जित किया है. यात्री किराया से चक्रधरपुर रेल मंडल में 177 करोड़ रुपये की आय हुई है. टिकट जांच से जुर्माना के तौर पर 5.33 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है. अतिरिक्त अन्य आय करीब 10.49 करोड रुपये है. स्क्रैप बिक्री से मंडल से 35 करोड़ रुपये अर्जित किया गया है.

नये हॉल्ट की भी मांग होगी

खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत धालभूमगढ़ व कोकपाड़ा के बीच बड़कोला में हॉल्ट निर्माण की मांग काफी लंबे समय से हो रही है. टाटानगर- बादामपहाड़ रेलखंड में हल्दीपोखर स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. इस रेलखंड का यह प्रमुख पड़ाव है, इसलिए हल्दीपोखर स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिया जाना चाहिए.

ये मांगें हैं लंबित

1. बक्सर या पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के मार्ग में कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है. इस कारण टाटा-दानापुर, साउथ बिहार एक्सप्रेस, पटना-बिलासपुर और और टाटा-जयनगर वाया दरभंगा रेल सेवाओं का विस्तार बक्सर या पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक किया जा सकता है.

2. टाटानगर-भागलपुर तक रेल सेवा का परिचालन पुनः शुरू होने की उम्मीद है. इस ट्रेन की समय सारिणी गलत होने के कारण यह ट्रेन लोगों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो पायी है. अतः सही समय सारिणी से इसे पुनः शुरू किया जाये या टाटानगर से आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो सप्ताह में तीन दिन चलती है, उसे बढ़ाकर टाटानगर से भागलपुर भाया किउल, जमालपुर, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस किया जाये.

3. टाटा से जयपुर के लिए ट्रेन शुरू की जाये. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (भुवनेश्वर से नई दिल्ली) का जयपुर तक विस्तार किया जाये.

4. टाटा से बेंगलुरू तक एक नयी सुपरफास्ट ट्रेन सेवा शुरू हो

5. टाटा से भुवनेश्वर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो6. पटना-बिलासपुर साप्ताहिक ट्रेन का मुगलसराय तक विस्तार हो.

7. टाटा से दीघा तक नयी मेमू ट्रेन की शुरुआत की जाये.

8. उत्कल एक्सप्रेस का ठहराव राखामाइंस स्टेशन पर किया जाये.

9. शालीमार-गोरखपुर ट्रेन को सप्ताह में दो बार चलायी जाये.

10. उत्कल एक्सप्रेस का ठहराव राखामाइंस स्टेशन पर किया जाये.

11. टाटा-रांची मेमू ट्रेन का चाकुलिया तक विस्तार हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें