Jamshedpur News :
टाटा स्टील के लाइम प्लांट में रिकॉर्ड प्रोडक्शन दर्ज हुआ है. कैलेंडर इयर में 959238 मिलियन टन का प्रोडक्शन हुआ है, जबकि पिछले साल 2023 में 94408 मिलियन टन का प्रोडक्शन हुआ था. कर्मचारियों संग इसकी खुशियां बांटी गयी. नये साल और बेस्ट प्रोडक्शन को लेकर केक कटिंग किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वीपी चैतन्य भानु, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, चीफ ऑफ़ एग्लोमेट्स सुरजीत सिन्हा, चीफ लाइम प्लांट राजेश कुमार, चीफ एलडी 1 हरिबाबू उपाध्याय, चीफ सिंटर प्रदीप चौधरी, चीफ स्पेयर, सर्विसेज़ एवं प्रोजेक्ट कल्याण प्रसाद, हेड लाइम प्लांट अभिजीत बोस, हेड मैकेनिकल संजय कुमार, हेड इलेक्ट्रिकल अरघो देव, यूनियन के कमेटी मेंबर निखिल कुमार, हेमंत कुमार एवं सभी लाइम प्लांट के पदाधिकारी उपस्थित थे. यहां लाइम प्लांट जेडीसी वाइस चेयरमैन सुब्रत सॉय के अलावा सीनियर मैनेजर नरेश धौल ने मिलकर प्रजेंटेशन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है