Jamshedpur News :
खासमहल स्थित सदर अस्पताल में मरीजों को हड्डी से संबंधित इलाज कराने में किसी प्रकार की कोई परेशानी होगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट साहेबगंज में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ तापस कुमार मुर्मू को सदर अस्पताल में नियुक्त किया है. सदर अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क दुर्घटना या किसी कारण से हड्डी टूटने पर इलाज कराने आने पर डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर किया जाता था. लेकिन इनकी नियुक्ति से मरीजों का यहीं इलाज हो सकेगा. इसके साथ ही विशेषज्ञ होने के कारण मरीजों का ऑपरेशन भी किया जा सकेगा. वहीं सिविल सर्जन ऑफिस में दिव्यांगों के लिए शिविर लगाया जाता है, इसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण दूसरे जगहों से डॉक्टर को बुलाना पड़ता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है