15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिमी से सरयू राय ने पहले राउंड से बढ़ायी बढ़त, बन्ना अंतिम तक नहीं टिके

Jamshedpur (ब्रजेश सिंह) : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट में बीजेपी समर्थित जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने 7863 मतों से जीत दर्ज की है. सरयू राय पहले राउंड से ही अपनी बढ़त बनाये रखा. पहले राउंड में सरयू राय को जहां 6346 वोट मिला.

Jamshedpur (ब्रजेश सिंह) :

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट में बीजेपी समर्थित जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने 7863 मतों से जीत दर्ज की है. सरयू राय पहले राउंड से ही अपनी बढ़त बनाये रखा. पहले राउंड में सरयू राय को जहां 6346 वोट मिला. वहीं बन्ना गुप्ता को 3010 वोट मिला. लगातार यह बढ़त बढ़ता चला गया और अंतिम तक बन्ना गुप्ता सरयू राय के आगे नहीं टिक सके और अंतत: सरयू राय की जीत हो गयी. कुल 22 राउंड में से 18 राउंड तक सरयू राय बढ़त बनाये हुए थे. 18वें राउंड के बाद लगातार अंतर घटता चला गया. इसके बाद ऐसा लगा कि सरयू राय अब पिछड़ जायेंगे. 17वें राउंड तक करीब 32 हजार का लीड 18वें राउंड के बाद से सीधे नीचे जाता रहा और यह आंकड़ा सीधे घटकर 22वें राउंड के बाद 7863 वोट तक लीड रह गया. सिर्फ चार राउंड में करीब 25 हजार से अधिक वोटों का अंतर हो गया.

सोनारी में चली सरयू की सुनामी, कदमा और बिष्टुपुर में बढ़ा लीड, मानगो में हिंदू बहुल इलाकों में भी एकजुट हुई वोटिंग, सरयू को मुस्लिम वोट भी मिले

जमशेदपुर पश्चिम में सरयू राय की जीत में सबसे अहम भूमिका सोनारी क्षेत्र ने निभायी. यहां से करीब 23 से 24 हजार वोट मिला. सरयू राय ने पहली लीड बनायी. सोनारी में बन्ना गुप्ता को करीब 11 हजार वोट मिला है. सोनारी में 38160 वोटिंग हुई थी, जिसमें से यह लीड हुआ है. इसी तरह कदमा में करीब आठ हजार से ज्यादा का लीड था. बिष्टुपुर और साकची में भी एनडीए को पूरी लीड मिली. हालांकि धातकीडीह के मुस्लिम इलाके की गिनती जैसे ही हुई, वैसे ही बन्ना गुप्ता के साथ सरयू राय का अंतर घटता चला गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि 18वें राउंड के बाद मानगो के मुस्लिम इलाके में भी सरयू राय को करीब छह हजार मत मिले. मानगो के हिंदू बहुल इलाके में भी एकजुट होकर वोट हुआ.

बाबर खान, विकास सिंह और शंभू चौधरी कोई फैक्टर नहीं बन पाये

जमशेदपुर पश्चिम के चुनाव में यह कयास लगाये जा रहे थे कि एआइएमआइएम प्रत्याशी राशिद खान उर्फ बाबर खान बड़े फैक्टर बन सकते हैं और मुस्लिम वोट वो बेहतर हासिल कर सकेंगे, लेकिन इस बार एआइएमआएम को 4778 वोट ही आये, जबकि पिछली बार आठ हजार से अधिक वोट आये थे. भाजपा के बागी उम्मीदवार विकास सिंह का हिंदू बहुल इलाका या सोनारी, कदमा में बड़ा फैक्टर माना जा रहा था, जबकि शंभू चौधरी का नाम भी चल रहा था, लेकिन वे लोग भी कोई फैक्टर नहीं बन पाये. विकास सिंह को सिर्फ 2196 वोट ही मिले. इसी तरह शंभू चौधरी को 2261 वोट मिले. मानगो के मृत्युंजय कुमार को भी फैक्टर माना जा रहा था, जो आरएसएस से जुड़े रहे हैं, उनको भी सिर्फ 504 वोट ही हासिल हो पाया. आजाद समाज पार्टी के काशिफ रजा सिद्दकी को 1290 वोट मिला. मुसलिम वोटों में काशिफ रजा और बाबर खान का दखल सिर्फ छह हजार के करीब रही.

सरयू के नाम वाले प्रत्याशी को लोगों ने नकारा

सरयू राय के चुनाव प्रचार के दौरान एक वाक्या हुआ था. इसमें एक सरयू दुसाध निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरे थे और उनकी प्रचार गाड़ी में हुबहू सरयू राय का जैसा प्रचार था. इसकी गाड़ियों को भी पकड़ा गया था. सरयू दुसाध को कुल 614 वोट ही मिल सका.

बीजेपी और कांग्रेस के बीच होती रही है जंग

झारखंड राज्य में अब तक चार बार चुनाव हुए हैं. इसमें दो बार बीजेपी और दो बार कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. बन्ना गुप्ता और सरयू राय इस सीट से दो-दो बार विधायक चुने गये हैं. दोनों राज्य सरकार में मंत्री रहे हैं. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले को झारखंड सरकार में मंत्री बनने का मौका मिलता है. सरयू राय भी यहां से मंत्री थे.

2019 में सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी से लड़े, पश्चिमी में जीते बन्ना गुप्ता

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने अपनी सीट बदल ली थी. वह तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय मैदान में उतर गये थे. तब भाजपा ने देवेंद्र सिंह को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से उतारा था. कांग्रेस के टिकट पर बन्ना गुप्ता चुनाव लड़ रहे थे. 96,778 वोट पाकर बन्ना गुप्ता विधायक चुने गये थे. देवेंद्र नाथ सिंह 74,195 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे. एआइएमआइएम के उम्मीदवार रियाज शरीफ तीसरे स्थान पर रहे थे. उनको मात्र 8005 वोट ही मिले थे.

2014 में बीजेपी के सरयू राय ने कांग्रेस के बन्ना गुप्ता को हराया था

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से 20 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 17 पुरुष और तीन महिला थीं. 95,346 वोट पाकर बीजेपी प्रत्याशी सरयू राय विधायक चुने गये थे. कांग्रेस के बन्ना गुप्ता को 84,829 वोट मिले थे. झामुमो के टिकट पर उपेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे थे. वह तीसरे स्थान पर रहे. उनको मात्र 2,899 वोट मिल पाये थे.

2009 में बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को पराजित किया था

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से 27 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था. इनमें 26 पुरुष और एक महिला थी. 55,638 वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता विधायक चुने गये थे. बीजेपी इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी. उसके उम्मीदवार सरयू राय को 52,341 वोट मिले थे. झामुमो ने चुनाव में मोहन कर्मकार को उतारा था. उनको 8002 वोट से संतोष करना पड़ा था.

2005 में सरयू राय ने बन्ना गुप्ता को दी थी पटखनी

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से 16 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. इनमें 14 पुरुष और दो महिला उम्मीदवार थीं. 47,428 वोट पाकर बीजेपी उम्मीदवार सरयू राय विजेता बने थे. बन्ना गुप्ता इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. उनको 34,733 वोट मिले थे. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थी. उसके उम्मीदवार हिदायतुल्लाह खान को 34,124 वोट मिले थे.

जमशदेपुर पश्चिमी विधानसभा के अब तक के विधायक

चुनाव का वर्ष विधायक का नाम पार्टी का नाम

1967 सी व्यास कांग्रेस1969 सुनील मुखर्जी सीपीआइ

1972 रामअवतार सिंह सीपीआइ

1977 मो अयूब खान जनता पार्टी

1980 मो शमसुद्दीन खान कांग्रेस1985 मृगेंद्र प्रताप सिंह भाजपा1990 हसन रिजवी झामुमो1995 मृगेंद्र प्रताप सिंह भाजपा2000 मृगेंद्र प्रताप सिंह भाजपा2005 सरयू राय भाजपा2009 बन्ना गुप्ता कांग्रेस2014 सरयू राय भाजपा2019 बन्ना गुप्ता कांग्रेस2024 सरयू राय जदयू

2009 विधानसभा चुनाव के परिणाम

उम्मीदवार का नाम पार्टी का नाम प्राप्त मतबन्ना गुप्ता कांग्रेस 55638सरयू राय भाजपा 523412014 विधानसभा चुनाव के परिणामउम्मीदवार का नाम पार्टी का नाम प्राप्त मतसरयू राय भाजपा 95346बन्ना गुप्ता कांग्रेस 848292019 विधानसभा चुनाव के परिणामउम्मीदवार का नाम पार्टी का नाम प्राप्त मतबन्ना गुप्ता कांग्रेस 96778देवेंद्रनाथ सिंह भाजपा 74195——————————————-

फाइनल रिजल्ट, किसको कितना वोट मिला

1. सरयू राय, जदयू – 1029142. बन्ना गुप्ता, कांग्रेस – 948143. राशिद हुसैन, एआइएमआइएम – 47784. शम्भू नाथ चौधरी, निर्दलीय – 22615. विकास सिंह, निर्दलीय – 21966. काशिफ रजा सिद्दकी, आजाद समाज पार्टी – 12907. संतोष कुमार राय, निर्दलीय – 12598. चन्दन प्रसाद, निर्दलीय – 10249. ओम प्रकाश आनन्द, निर्दलीय – 91110. वृंदावन दास, बहुजन समाज पार्टी – 64311. सरयू दुसाध, निर्दलीय – 61412. मृत्युंजय कुमार, निर्दलीय – 50413. बिपिन कुमार सिंह, एसयूसीआइ कम्यूनिस्ट – 49214. अजित कुमार यादव, समाजवादी पार्टी- 48715. सरोजनी साह, निर्दलीय- 47916. अन्नी अमृता, निर्दलीय- 42217. संतोषी बाई, निर्दलीय – 41718. प्यारेलाल साहू, लोकहित अधिकार पार्टी- 40819. अशोक कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)- 37920. डॉ उमेश कुमार, निर्दलीय- 35921. सौरभ कुमार ओझा, एनसीपी- 25722. प्रभात कुमार सिंह, निर्दलीय – 24823. विजय तिवारी, निर्दलीय – 21624. महेश कुमार, राइट टू रिकॉल पार्टी- 21525. जी जयराम दास, निर्दलीय – 21526. जितेंद्र सिंह, निर्दलीय – 20827. राम बचन, भारतीय आजाद सेना – 18928. रंजीत दास, आदर्श संग्राम पार्टी – 16929. नोटा- 1514

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें