Jamshedpur News : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एनडीए का खाता भी नहीं खुला. सरायकेला में चंपाई सोरेन ने भाजपा और खुद की लाज बचाने में कामयाब रहे. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में दो सीटें एनडीए के खाते में आयीं. जानकारों के अनुसार, ये दोनों सीटों पर जीत में सरयू राय की भूमिका रही. सरयू राय अंतिम दौर में जेडीयू में शामिल हो गये. एनडीए गठबंधन ने जेडीयू को दो सीटें दे दी, जिसमें एक जमशेदपर पश्चिमी और दूसरा तमाड़. सरयू राय एनडीए खेमे में शामिल हुये और जमशेदपुर पूर्वी को छोड़ पश्चिमी में चले गये. सरयू का पश्चिमी में जाना भाजपा के लिए फायदेमंद साबित हुआ. सरयू पश्चिमी में गये और कांग्रेस कोटे से मंत्री रहे बन्ना गुप्ता को हरा दिया. उनके पश्चिमी जाना ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू के लिए फायदेमंद साबित हुआ. भाजपा वोटर पार्टी के ही रह गये और पूर्णिमा साहू ने शानदार जीत दर्ज की. अगर सरयू पूर्वी में रहते तो शायद एनडीए को दोनों सीटों पर नुकसान उठाना पड़ता. 2019 विधानसभा चुनाव का आंकड़ा यही कहता है. 2019 में सरयू पूर्वी में आये और निर्दलीय पूर्व सीएम रघुवर दास को हरा दिया. वहीं, बन्ना पश्चिमी से आसानी से चुनाव जीत गये. इस तरह 2019 के चुनाव में कोल्हान में एनडीए का खाता भी नहीं खुल सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है