टाटा स्टील का इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स विभाग तकनीकी श्रेणी में लगातार चार वर्षों से जीत रहा तीनों पुरस्कार
Jamshedpur News :
निर्माण परियोजनाओं में वैल्यू इंजीनियरिंग के प्रभावी और निरंतर उपयोग के लिए टाटा स्टील के इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स विभाग को इंडियन वैल्यू इंजीनियरिंग सोसाइटी (इनवेस्ट) द्वारा तीन प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार इनवेस्ट द्वारा आयोजित 40वीं अंतरराष्ट्रीय वैल्यू इंजीनियरिंग कॉन्फ्रेंस में दिया गया. यह सम्मेलन भुवनेश्वर में आयोजित हुआ. टाटा स्टील के इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स विभाग ने तकनीकी श्रेणी में लगातार चार वर्षों से तीन पुरस्कार जीतने का गौरव हासिल किया है. इन पुरस्कारों में हॉट रोल्ड पिकलिंग और गैल्वनाइजिंग लाइन (एचआरपीजीएल) प्रोजेक्ट के एग्जिट क्षेत्र में फिनिश्ड गुड (एफजी) कॉइल की इनबाउंड लॉजिस्टिक के अनुकूलन पर वैल्यू स्टडी के लिए मुथैया काशी अवॉर्ड शामिल है. यह पुरस्कार ग्राहक केंद्रित फंक्शन एनालिसिस सिस्टम टेक्निक (फास्ट) डायग्राम के उत्कृष्ट उपयोग के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार के लिए टीम सदस्यों में सूर्या प्रकाश प्रभाकर (फैसिलिटेटर), पद्मरंजन महाराणा (लीडर और लेखक), विकास कुमार (सदस्य और सह-लेखक), अमित मिश्रा (सदस्य), शुभम कुमार डे (सदस्य), अरविंद प्रकाश नायक (सदस्य), रवि जयसिंग जेतवा (सदस्य), सनी कुमार, अमरनाथ सिंह (सदस्य), दामिनी प्रकाश सिंह (सदस्य), टी साजी मैथ्यू (सदस्य), इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स शामिल थे.दूसरा पुरस्कार केएसआरएम शास्त्री अवार्ड है, जो सोनारी एयरपोर्ट पर रनवे एंड सेफ्टी एरिया (आरइएसए) के लिए व्हीकल अंडर पास (वीयूपी) के कैपेक्स अनुकूलन पर वैल्यू स्टडी के लिए दिया गया. यह पुरस्कार फंक्शन और क्रिएटिविटी का प्रभावी उपयोग करके सर्वोत्तम समाधान प्राप्त करने के लिए प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार के लिए टीम सदस्यों में सूर्या प्रकाश प्रभाकर (फैसिलिटेटर), राज कुमार झा (टीम लीडर और लेखक), सुभ्रता महता (सदस्य), देबरंजन सार (सदस्य और सह-लेखक), स्वराज कुमार विश्वास (सदस्य), किशोर कुमार (सदस्य), रिपक गुप्ता (सदस्य), दयानंद पाठक (सदस्य), संजय बिरुआ (सदस्य), इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स शामिल थे.तीसरा पुरस्कार मोहता अवॉर्ड है, जो नोआमुंडी आयरन ओर माइंस में ओवरलैंड कन्वेयिंग सिस्टम (ओएलसीएस) के वैल्यू ऑप्टिमाइजेशन के लिए प्रदान किया गया. यह पुरस्कार भारत में सर्वश्रेष्ठ वैल्यू इंजीनियरिंग केस स्टडी के लिए दिया जाता है, जो पिछले वित्तीय वर्ष में पूरी की गई वैल्यू इंजीनियरिंग सिक्स फेज जॉब प्लान के व्यवस्थित अनुप्रयोग को प्रदर्शित करती है. इस पुरस्कार के लिए टीम सदस्यों में सूर्या प्रकाश प्रभाकर (फैसिलिटेटर), पिनाकेश सरकार (टीम लीडर और लेखक), निहाल कुमार चौधरी (सदस्य और सह-लेखक), मनीष कुमार पांडे (सदस्य), शैलेश कुमार (सदस्य), सौमेन पोरेल (सदस्य), हेमंत कुमार पराशर (सदस्य), दीपोन रॉय (सदस्य), इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स शामिल थे.परियोजनाओं को मार्गदर्शन और प्रेरणा देने वाले प्रमुख नेतृत्व सदस्य जीएम डिज़ाइन एंड इंजीनियरिंग मनीष कुमार सिंह, चीफ प्लानिंग एंड बजटिंग प्रत्योष गुप्ता, चीफ प्रोसेस इम्प्रूवमेंट एंड मैटेरियल मैनेजमेंट चंद्र मोहन वर्मा, चीफ इंजीनियरिंग, फ्लैट प्रोडक्ट मिल्स टी साजी मैथ्यू, चीफ इंजीनियरिंग, सिविल एंड लॉजिस्टिक्स अतिंद्र कुमार भट्टाचार्य, चीफ डिज़ाइन एंड इंजीनियरिंग, बीएमएचएस और क्रेन्स मनीष कुमार पांडे, हेड, इंजीनियरिंग सिविल सुभ्रता महता शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है