28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : टाटा जू के कर्मचारियों को इस साल मिलेगा 20 हजार रुपये तक का बोनस

Jamshedpur News : टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी और जूलॉजिकल वर्कर्स यूनियन के बीच 2023-2024 के लिए बोनस समझौते पर मंगलवार को समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. इस समझौते के तहत, जू (चिड़ियाघर) के 20 कर्मचारी को बोनस देने पर सहमति बनी

Jamshedpur News :

टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी और जूलॉजिकल वर्कर्स यूनियन के बीच 2023-2024 के लिए बोनस समझौते पर मंगलवार को समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. इस समझौते के तहत, जू (चिड़ियाघर) के 20 कर्मचारी को बोनस देने पर सहमति बनी, जिसके तहत पिछले वर्ष की तरह, बोनस की गणना मूल वेतन और वीडीए के 8.33 फीसदी की दर से की जाएगी. बोनस की न्यूनतम राशि 11,000 रुपये की सीलिंग और अधिकतम राशि 20,000 रुपये की सीलिंग निर्धारित की गयी है. यदि कोई कर्मचारी अधिकतम सीमा पार करता है, तो उसे अतिरिक्त 750 रुपये का लाभ भी मिलेगा. प्रबंधन की ओर से इस समझौते पर सोसाइटी के मानद सचिव कैप्टन अमिताभ, एचआर अजय कुमार सिंह, डिप्टी डायरेक्टर डॉ नईम अख्तर, डिप्टी डायरेक्टर डॉ एम पालित और मेंबर आर पवन कुमार ने जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, उपाध्यक्ष दिनेश महतो, महासचिव विजय मुखी और कोषाध्यक्ष बिनोद शर्मा के साथ ही प्रताप गिल, ललन सिंह और दिलीप डे ने भी हस्ताक्षर किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें