23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : धारा 370 पर विरोध करने वाले बन्ना जेहादी मानसिकता वाले : सरयू राय

Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी सरयू राय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि धारा 370 को जब पीएम मोदी ने कश्मीर से हटाया था, तो बन्ना गुप्ता ने उसका विरोध किया था.

जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी सरयू राय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि धारा 370 को जब पीएम मोदी ने कश्मीर से हटाया था, तो बन्ना गुप्ता ने उसका विरोध किया था. अब चुनाव में बन्ना गुप्ता को स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक वीडियो बन्ना गुप्ता का आया है, जिसमें बन्ना गुप्ता कह रहे हैं कि अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति पर हमला करेगा, तो वे चट्टान की तरह खड़ा रहेंगे, लेकिन वे यह नहीं कह रहे है कि हिंदुओं पर भी हमला होगा, तो वे चट्टान की तरह खड़ा रहेंगे. संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेता नीरज सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि बन्ना गुप्ता और बाबर खान में मुस्लिम वोट को लेकर मारामारी है. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते है कि साहेबगंज में डेमोग्राफी बदलना एनडीए को दिखता है, लेकिन जमशेदपुर और धनबाद का नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि अब जमशेदपुर के लोगों की तुलना बन्ना गुप्ता के सीएम जेहादियों या बांग्लादेशियों से कर रहे हैं, उनका विरोध बन्ना गुप्ता ने क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के जेहादी मानसिकता को चुनाव में जनता हराये. उन्होंने कहा कि 1932 का खतियान एक दिन में विधानसभा में पारित हो गया. इस कारण आज जमशेदपुर के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है.

स्वास्थ्य निदेशक की नियुक्ति में 1.25 करोड़ रुपये के लेन-देन का जारी किया ऑडियो, जांच की मांग

एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने खाद्य और स्वास्थ्य मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर दो ऑडियो क्लिप जारी किया है. इस कॉल रिकॉर्डिंग अब वायरल हो चुका है. कॉल रिकॉर्डिंग में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय से जुड़े एक एजेंट और एक आवेदक के बीच बातचीत हुई है. इसमें फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रा के पद पर नियुक्ति को लेकर 1.25 करोड़ रुपये के लेन देन की बातचीत की गयी है. सरयू राय ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि फार्मेसी निदेशक के पद पर राहुल कुमार को अस्थायी तौर पर बहाल किया गया था. राहुल कुमार ने डायरेक्टर के पद के लिए 1.25 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. बाद में चार माह में हटाने जाने के बाद बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव गुड्डू सिंह ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया. सरयू राय ने कहा कि राहुल कुमार को बहाल करने को लेकर उन्होंने विधानसभा में सवाल भी उठाया था कि राहुल कुमार जैसे अयोग्य व्यक्ति को फार्मेसी का निदेशक कैसे बना दिया गया है. इसमें वैसे का लेनदेन और भ्रष्टाचार हुआ है. अब इसका ऑडियो वायरल होने के बाद सरयू राय ने मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले का ऑडियो भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Jharkhand News : यहां झारखंडसे जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें