Jamshedpur News :
एडीजे-8 के पट्टादार कोर्ट में गुरुवार को टेल्को थाना में दर्ज डबल मर्डर केस सविता देवी व योगेंद्र प्रसाद हत्याकांड में कोई गवाह नहीं आया. जिसके कारण सुनवाई टल गयी. कोर्ट ने केस की सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तिथि निर्धारित किया है. मालूम हो कि दो साल पूर्व मार्च 2022 में टेल्को में सविता देवी व पति योगेंद्र प्रसाद की हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद मृतक के भाई ने टेल्को थाना में डबल मर्डर का केस दर्ज कराया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है