टाटा मोटर्स में शुक्रवार 22 दिसंबर से तीन दिन कामकाज नहीं होगा. कंपनी प्रबंधन ने 22 व 23 दिसंबर को दो दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. 24 दिसंबर रविवार को कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश है. ऐसे में कंपनी तीन दिन बाद 25 दिसंबर को खुलेगी. दिसंबर माह में दूसरी बार प्रबंधन ने 31 जुलाई 2017 के समझौता के तहत 22 और 23 दिसंबर को जमशेदपुर प्लांट में ब्लॉक क्लोजर का निर्णय लिया है. इस संबंध में प्लांट हेड के आदेश से गुरुवार को सर्कुलर जारी किया गया.
बर्मामाइंस: रिलांयस जीओ टावर में हो रही थी बिजली चोरी, भड़ाफोड़
बर्मामाइंस थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती के पीछे रिलांयस जीओ टावर में बिजली चोरी का भड़ाफोड़ हुआ. गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर उपभोक्ता मोहम्मद नसीम- बीकेटी 131 के यहां की गयी छापेमारी में घरेलू बिजली का मोबाइल टावर में इस्तेमाल किये का पता चला. छापेमारी का नेतृत्व जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने किया. बिजली चोरी से बिजली वितरण निगम लिमिटेड को 2.89 लाख रुपये राजस्व की क्षति हुई है. इस मामले में बर्मामाइंस थाना में उपभोक्ता मोहम्मद नसीम, रिलांयस जीओ टावर कंपनी लीड शिरिश उपाध्याय,रिलांयस जीओ टावर कंपनी कर्मी संजय कुमार सिंह के विरुद्ध केस दर्ज किया. उपभोक्ता पर क्षति राशि का जुर्माना लगाया गया.
Also Read: जमशेदपुर : टाटा स्टील को मिले कोयला खदानों के लिए 5 स्टार रेटिंग श्रेणी में 9 पुरस्कार