प्रत्येक बुधवार को सीओ समेत अंचल की टीम थाना में रहेगी मौजूद
Jamshedpur News :
भूमि संबंधी विवाद की सुनवाई अब थाना स्तर पर शुरू होगी. झारखंड सरकार ने नयी पहल के तहत प्रत्येक बुधवार को भूमि विवाद समाधान दिवस मनाने का निर्णय लिया है. सरकारी आंकड़ों की बात करें तो भूमि विवाद में मारपीट व हत्या तक की घटनाएं हो जाती है, इसके अलावा भूमि में छोटी-मोटी त्रुटि के निवारण को लेकर लोग अपना आवेदन या शिकायत लेकर कार्यालयों का चक्कर लगाते रहते हैं. अब भूमि विवाद की छोटी-मोटी समस्याओं का स्थायी समाधान थाना स्तर पर करने की तैयारी है. साप्ताहिक कैंप में शिकायत का निष्पादन संबंधित अंचल के सीओ व टीम के सदस्य जांचोपरांत करेंगे. प्रत्येक बुधवार को लगने वाले कैंप में सुबह ग्यारह बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक सीओ समेत अंचल की टीम थाना में मौजूद रहेगी.इस संबंध में सरकार की ओर से पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सभी डीसी को आदेश दिया गया है. इधर, पूर्वी सिंहभूम के डीसी ने सभी सीओ को पत्र भेजकर बुधवार को भूमि विवाद समाधान दिवस मनाने को लेकर जरूरी तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश देने के साथ अंचल प्रशासन की जवाबदेही भी तय कर दी है. इस संबंध में डीसी ने सभी सीओ को पत्र भेजते हुए कुल दस कॉलम में भूमि विवाद के प्रत्येक आवेदन को भूमि विवाद समाधान दिवस में इंट्री करने समेत अन्य अभियुक्ति की भी इंट्री करने का निर्देश दिया है.वर्जन…अब प्रत्येक बुधवार को थाना स्तर पर भूमि विवाद समाधान दिवस मनाया जायेगा. थाना में सीओ व उनकी टीम की उपस्थिति में एक कैंप लगाया जायेगा. कैंप में शिकायतों का निष्पादन किया जायेगा. इस संबंध में डीसी के स्तर से सभी सीओ को निर्देश दिया गया है.भागीरथ प्रसाद, एडीसी, पूर्वी सिंहभूमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है