एमजीएम थानांतर्गत गुरमा गांव के पास सोमवार की सुबह टायर फटने से नैनो कार (डब्ल्यूबी26एस-1493) पलट गयी. घटना में कार सवार वजीर (43) व दिलीप राय (65) की मौत हो गयी, जबकि शफीक मल्लाह, मुजीबुर रहमान व जहेरुल हक घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल शफीक और जहेरूल का टीएमएच में तथा मुजीबुर रहमान का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. कार सवार सभी लोग कोलकाता दमदम के रहने वाले हैं. वे जुबिली पार्क घूमने के ख्याल से कोलकाता से जमशेदपुर आ रहे थे. शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घायल शफीक मल्लाह ने बताया कि रविवार देर रात कार से वे लोग जमशेदपुर के लिए रवाना हुए थे. गालूडीह पार करने के बाद गाड़ी का एक चक्का अचानक ब्लास्ट कर गया. रफ्तार तेज होने के कारण कार असंतुलित हो गयी और दो-तीन बार पलट गयी. आसपास के लोगों ने घायलों को निकालने का प्रयास किया. एमजीएम पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.
जुबिली पार्क घूमने के बाद लौटना था कोलकाता
घायल जहेरूल ने बताया कि जमशेदपुर पहुंच कर पहले जुबिली पार्क घूमने का विचार था इसके बाद शहर के अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर जाने की योजना थी. सभी को सोमवार की रात तक कोलकाता के लिए रवाना हो जाना था. जहेरूल के मुताबिक गाड़ी वजीर चला रहा था. जबकि दिलीप राय आगे की सीट पर बैठे हुए थे. इसी दौरान अचानक घटना घट गयी.
Also Read: जमशेदपुर : 10 जनवरी को हो सकती है टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव की घोषणा