जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से संचालित ग्रास रूट सॉकर स्कूल के बच्चों के पिता के लिए जमशेदपुर सुपर फादर्स फुटबॉल लीग की शुरुआत नौ फरवरी से होगा. लीग के सभी मैच रविवार को खेले जायेंगे. इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेगी. 10 सप्ताह तक चलने वाली इस लीग में प्रत्येक टीम में 10-10 मुकाबले खेलेंगी. इस लीग लिए अभी तक 50 पिता ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. जेएफसी की ओर से जल्द ही मास्टर्स फुटबॉल लीग का भी शुभारंभ किया जायेगा. इन लीगों का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों में फुटबॉल की जानकारी को अधिक से अधिक बढ़ाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है