जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और ओडिशा एफसी के बीच 28 सितंबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा. इस मुकाबले के लिए जेएफसी की टीम 26 सितंबर को बस से भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी. भुवनेश्वर रवाना होने से पूर्व जेएफसी की टीम ने कदमा स्थित फ्लैट लेट ट्रेनिंग ग्राउंड में जमकर अभ्यास किया. भुवनेश्वर रवाना होने से पूर्व जेएफसी के हेड कोच खालिद जमील ने कहा कि अब तक प्रशिक्षण शानदार रहा है. खिलाड़ियों ने पिछले दो मैचों में जबरदस्त प्रतिबद्धता दिखाई है. वे अगले मैच के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं. लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि ओडिशा के खिलाफ हमारी सारी मेहनत पिच पर दिखे. ओडिशा की टीम बहुत अच्छी है. हमें उनसे टेक्टिकली व टेक्निकली दोनों तरीके से लड़ाई करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है