14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Chunav 2024: सामाजिक संगठन भी कूदे झारखंड के चुनावी दंगल में, जानें कौन किसे कर रहा समर्थन

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव की राजनीतिक सरगर्मी में सामाजिक संगठन भी कूद पड़े हैं. इसी वजह से कई खुलेआम पार्टी विशेष या प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं तो कई सशर्त.

Jharkhand Chunav 2024, जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव की राजनीतिक सरगर्मी उफान पर है. विभिन्न राजनीतिक दल समेत निर्दलीय प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में अपना सबकुछ दांव पर लगा रहे हैं. शहर के सामाजिक संगठनों के प्रमुखों से समर्थन की अपील कर रहे हैं. सामाजिक संगठन भी अपनी-अपनी शर्तों व रुझानों के अनुसार विभिन्न राजनीतिक धड़ों में बंटकर समर्थन की घोषणाएं कर रहे हैं. कुछ संगठन खुलेआम, तो कुछ गुपचुप तरीके प्रत्याशियों या गठबंधन को समर्थन दे रहे हैं.

पान-तांती समाज

सिदगोड़ा में रविवार को कोल्हान प्रमंडल पान समाज कल्याण समिति केंद्रीय कमेटी की एक बैठक हुई. बैठक में विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय लिया गया कि जो राजनीतिक संगठन पान-तांती समाज की समस्याओं को समाधान करने का कार्य करेगा, समाज उसे ही अपना समर्थन देगा. मौके पर उमाकांत दास, मोतीलाल दास, हरीश, दिनेश, उमाकांत दास, कार्तिक पात्रो, जगदीश दास, लक्ष्मण पात्रो, जितेंद्र दास, क्लास दास, निरंजन दास समेत अन्य उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Election: योगी आदित्यनाथ के पलामू दौरे से पहले ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, एसपी ने दिया निर्देश

विश्वकर्मा समाज

जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की बाराद्वारी में संपन्न बैठक में जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला- खरसावां और पोटका विधानसभा के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कहा गया कि विश्वकर्मा समाज से करीब एक लाख मतदाता है. इस बार उसी प्रत्याशी को मत देने का फैसला लिया गया, जो विश्वकर्मा समाज के सम्मान में खड़ा हुआ है. बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष रामविलास शर्मा ने की. महामंत्री सुजीत शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

ओबीसी मोर्चा

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा इंडिया गठबंधन को सर्मथन देगा. रविवार को कदमा में आयोजित कार्यक्रम में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा की मांगो को इंडिया गठबंधन ने घोषणा पत्र में शामिल किया है. झारखंड में स्वतंत्र ओबीसी मंत्रालय बनाने की बात कही है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: वोटिंग के दौरान सभी विभाग अलर्ट, पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की बूथों पर तैनाती

लोधी व साहू समाज

कदमा मेन रोड में छत्तीसगढ़ लोधी समाज व अन्य लोगों की बैठक हुई. इसमें एनडीए प्रत्याशी सरयू राय को समर्थन देने का संकल्प लिया गया. मौके पर 200 महिलाओं एवं नौजवानों ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ली. सोनारी साहू समिति के तिलकराज साहू ने भी सरयू राय को समर्थन देने की बात कही.

कई ने ली भाजपा की सदस्यता

पूर्वी सिंहभूम नाई समाज के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा समेत समाज के पदाधिकारियों ने रविवार को भाजपा का दामन थामा. वहीं गंडा समाज के अध्यक्ष नरेश कुमार टांडिया ने भी भाजपा की सदस्यता ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें