24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन बोले, पीएम नरेंद्र मोदी की चाईबासा जनसभा फ्लॉप, कोल्हान की जनता को रिझाने में रहे नाकाम

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी की चाईबासा की जनसभा को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कोल्हान की जनता को रिझाने में नाकाम रहे.

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चाईबासा की जनसभा में कोल्हान के आदिवासी-मूलवासियों को रिझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे इसमें नाकाम रहे. उनकी जनसभा फ्लॉप रही. क्योंकि भाजपा ने आदिवासी-मूलवासियों के लिए कोई काम ही नहीं किया है. कोल्हान की दोनों लोकसभा सीटों पर झामुमो की जीत पक्की है. श्री सोरेन शनिवार को करनडीह स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में जमशेदपुर व पोटका के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

चुनाव के दिन सुबह छह बजे पहुंच जाएं
सीएम ने कहा कि चुनाव के दिन बूथ स्तरीय सभी कार्यकर्ता हर हाल में सुबह 6 तक अपने-अपने बूथ पर पहुंच जायें और मतदान खत्म होने तक सिपाही की तरह डटे रहें. कार्यकर्ता ईमानदारी से अपने बूथ पर कार्य करेंगे तो पार्टी की भारी मतों से जीत होगी. पूर्वी सिंहभूम जिले में झामुमो की स्थिति काफी मजबूत है. महागठबंधन का भी हर स्तर पर साथ मिल रहा है. जिले के छह विधानसभा में से चार विधायक झामुमो से हैं. एक कांग्रेस से है. पांच विधानसभा में विधायक भी पवार प्वाइंट बने हुए हैं. संवाद कार्यक्रम में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, प्रमोद लाल, मंटू गोप, मधु सोरेन, मायावती टुडू समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: जमशेदपुर से JMM प्रत्याशी समीर मोहंती ने किया नामांकन, झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन बोले-I.N.D.I.A गठबंधन की सभी सीटों पर होगी जीत

कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही झामुमो जमीनी स्तर पर मजबूत है. सच्चाई यही है कि जमीन स्तर के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं. आप असल सिपाही हैं. आप ही दिन-रात आमजनता से रूबरू होते हैं. उनके सुख-दुख में हाथ बांटते हैं. इसलिए ध्यान रहे भाजपा आपके क्षेत्र में घुस न जाये. आपने जिस तरह गत विधानसभा चुनाव में भाजपा को कोल्हान से साफ कर दिया था, इसबार लोकसभा में पूरी तरह से उनका सफाया करना है.

सीएनटी-एसपीटी से छेड़छाड़ करने वालों के लिए यहां जगह नहीं
चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को खत्म करने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ की कोशिश कर रही है. उनके बहकावे में नहीं आना है. अब समय आ गया है कि जो सीएनटी-एसपीटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ करने वालों को सबक सिखाया जाये. यह बताने का समय आ गया है कि जो सीएनटी-एसपीटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ करेगा, उसके लिए यहां कोई जगह नहीं है.

हर गांव में भाजपा के लिए नो इंट्री का बोर्ड लगा दें : रामदास सोरेन
घाटशिला के विधायक सह झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन में अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर सपना दिखाकर वोट बटोरने का काम किया है. इसलिए इसबार लोकसभा चुनाव में आप सभी अपने-अपने गांव के बाहर डुगडुगी बजाकर भाजपा के लिए नो इंट्री का बोर्ड लगा दें. यदि कोई भाजपा नेता आये तो उनसे कहें कि उन्होंने किसान, मजदूर व युवाओं के लिए कोई कार्य नहीं किया है. इसलिए गांव में उनकी इंट्री पर रोक लगा दी गयी है. जमशेदपुर संसदीय सीट से विद्युतवरण महतो 10 सालों तक सांसद रहे हैं. जब वे गांव में आये तो उनसे काम का हिसाब मांगें. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल घोषणा करने वाली पार्टी है. धरातल पर उनका एक भी काम नहीं दिखता है.

भाजपा वाले आपके दुख दर्द को नहीं समझते : बन्ना गुप्ता
मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा वाले आपकी समस्याओं को नहीं समझेंगे. वे एसी में रहकर व्यवस्था को चलाने वाले हैं. झामुमो व महागठबंधन के नेता धरातल पर रहने वाले हैं. इसलिए जो आपके साथ हमेशा खड़ा रहे, आप भी उनके साथ ही खड़ा रहें.

हर बूथ पर जीत हासिल करनी है : संजीव सरदार
पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि भाजपा सिर्फ सपने दिखाने वाली पार्टी है. जनता को अपनी जुमलेबाजी से ठगा है और वोट हासिल किया है. इसलिए अब जनता की बारी है. जनता को समझना होगा कि उनके सुख-दुख में कौन खड़ा रहता है और कौन उनकी समस्याओं का हल निकालता है. उन्होंने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ पर झामुमो को जीत का झंडा गाड़ना है.

अब हर गांव में मानकी-मुंडा के लिए आवास बनायेंगे : मुख्यमंत्री
चक्रधरपुर में इंडी गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि 2014 से देश में सिद्धांत और मुद्दों की नहीं, बल्कि झूठ की राजनीति हो रही है. जबसे केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, तबसे सिर्फ जुमलेबाजी की जा रही है. देश की जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. पांच साल में जनता को देश की दशा व दिशा तय करने का मौका मिलता है, इस मौका को व्यर्थ नहीं जाने दें.

महंगाई से देश की जनता त्रस्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी जी ने महंगाई के खिलाफ आंदोलन किया था. इस समय रसोई गैस 1100 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रहा है. महंगाई से देश की जनता त्रस्त है. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर एक शब्द नहीं बोले. अच्छा दिन ला देंगे, हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, विदेश से काला धन लाकर हर किसी को 15-15 लाख रुपये देंगे. यह सब प्रधानमंत्री की जुमलेबाजी थी. पीएम मोदी आदिवासी की बात करते हैं, पर विश्व में आदिवासी दिवस मनता है, तो केंद्र सरकार भारत में यह दिवस नहीं मनाता है.

आदिवासी मूलवासियों के पक्ष में पीएम ने कुछ नहीं कहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चाईबासा की चुनावी सभा में आदिवासी मूलवासियों के पक्ष में एक शब्द नहीं बोले. प्रधानमंत्री को तो आदिवासी शब्द तक बोलने का अधिकार नहीं है. झारखंड सरकार ने वारंग क्षिति लिपि को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा, सरना धर्म कोड देने की सिफारिश की गई, स्थानीय नीति का आधार 1932 का खतियान को मानने का प्रस्ताव भेजा, पिछड़ी जाति के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव भेजा गया यह सब केंद्र सरकार के इशारे पर रोक दिया गया. केंद्र सरकार आदिवासी-मूलवासी विरोधी है.

देवेंद्र माझी ने जल, जंगल और जमीन की लंबी लड़ाई लड़ी
चंपाई सोरेन ने कहा कि जोबा माझी के पति देवेंद्र माझी ने जल, जंगल और जमीन के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. लंबी लड़ाई के बाद वन अधिकार अधिनियम पारित हुआ था. इस माध्यम से वनभूमि पर वनवासियों को अधिकार दिया जा रहा था. केंद्र सरकार ने इस अधिनियम को शिथिल कर आदिवासियों का हक छीन लिया है. मानकी-मुंडा के अधिकार को शिथिल कर दिया. ग्रामप्रधान व्यवस्था को मान्यता नहीं दी गयी. इसलिए कोल्हान में भाजपा को वोट मांगने का अधिकार नहीं है. हमारी सरकार ने निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा के लिए आदर्श व मॉडल स्कूल खोले हैं.

कल तक गीता और मधु कोड़ा भ्रष्ट थे, आज पवित्र हो गये : बन्ना गुप्ता
चक्रधरपुर में इंडी गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं आप से अपनी बड़ी बहन जोबा माझी के लिए वोट मांगने आया हूं. सिंहभूम लोकसभा सीट का अपना इतिहास रहा है. चिलचिलाती धूप में उमड़ा जनसैलाब इंडी गठबंधन की मजबूती को दर्शाता है. इस एकता और हिम्मत को टूटने नहीं दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासा में गारंटी की बात कही, लेकिन कैसी गारंटी इसकी जानकारी नहीं दी. क्या मोदी ने दो करोड़ लोगों को रोजगार दिया, गरीबी हटा दी या पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिये. क्या नारी पर अत्याचार कम हुआ, महंगाई कम हुई. फिर कैसे गारंटी. सच तो यह है कि केवल ठगने और छलने के लिए पीएम आये थे. इससे पहले हमने गीता कोड़ा को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया था. तब गीता कोड़ा और मधु कोड़ा को भाजपा के लोग भ्रष्ट कह रहे थे, पर भाजपा में जाते ही वॉशिंग पाउडर मोदी में धुलकर पवित्र हो गये हैं.

केंद्र ने कोल्हानवासियों को सिर्फ ठगा है : जोबा माझी
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने कहा कि चौथे चरण के चुनाव से झारखंड में मतदान शुरू होगा. इसमें सिंहभूम सीट कई मायने में महत्व रखता है. इसलिए अपने वोट को व्यर्थ नहीं जाने दें. जोबा माझी ने कहा कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा आये, इसमें वे दस साल के कार्यकाल की एक भी उपलब्धि नहीं गिना सके. मोदी जी ने देश में 10 साल शासन किया, लेकिन इस दस साल में कोल्हान के लोग कभी याद नहीं आये. केंद्र सरकार ने कोल्हानवासियों को सिर्फ छलने का काम किया है. कोल्हान की महत्वपूर्ण समस्या ईचा-खरकई डैम भी है. मोदी जी ने इसकी चर्चा तक नहीं की. आदिवासियों की पहचान सरना धर्म कोड के बारे में मोदी जी ने एक शब्द नहीं कहा. कोल्हान में पलायन, बेरोजगारी, महंगाई और ओबीसी आरक्षण के बारे में बोलने से परहेज किया. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कही कि देश से तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इंडी गठबंधन के पक्ष में मतदान करें. श्रीमती माझी ने कहा कि इंडी गठबंधन पूरे देश में एक होकर इस बार चुनाव लड़ रहा है. हमें संकल्प लेकर देश में महागठबंधन की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को एक षड्यंत्र के तहत हमसबों से अलग रखा है, लेकिन जनता का हमें साथ चाहिए. हेमंत के साथ हर कार्यकर्ता खड़ा है. श्रीमती माझी ने कहा कि सिंहभूम में 80 मतदान केंद्रों को क्लस्टर बनाकर मतदाताओं को मताधिकार से वंचित रखने की कोशिश की गयी है. मैं मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान केंद्र जितना भी दूर हो, वोट जरूर डालें.

Also Read: सीएम चंपाई सोरेन जमशेदपुर में बोले, बीजेपी को झारखंड से उखाड़ फेंकें, समीर मोहंती को विजयी बनाकर भेजें संसद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें