Jharkhand Election, जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा के चुनाव में इस बार कोल्हान की तरफ सबकी नजरें हैं. वजह है कि पक्ष-विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं का पाला बदलना. यहां के लगभग सभी कद्दावर नेताओं ने नामांकन कर लिया है. जिसमें उनके द्वारा दिये शपथ पत्र में उनकी संपत्ति के बारे में पता चला है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि कोल्हान का सबसे धनी प्रत्याशी कौन है. आप सोच रहे होंगे चंपाई सोरेन, अर्जुन मुंडा, सरयू राय, बन्ना गुप्ता जैसे कोई बड़े कद के नेता ही सबसे धनवान होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. इस लिस्ट में इन कद्दावर नेताओं के नाम की जगह एक युवा निर्दलीय प्रत्याशी का नाम है. उनका नाम सौरभ विष्णु है.
100 करोड़ से अधिक की है संपत्ति
जमशेदपुर में सामाजिक कार्य कर अपनी पहचान बनाने वाले 44 वर्षीय सौरभ विष्णु का जमशेदपुर ही नहीं बल्कि बिहार (आरा) और विदेश में कारोबार और बड़ा अंपायर है. कोल्हान के वे सबसे धनवान प्रत्याशी हैं. उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय नामांकन किया है. सौरभ दंपति 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक है. सौरभ के पास तकरीबन 70 करोड़ की संपत्ति है. उनके पास 26.21 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 1.02 करोड़ की चल संपत्ति है.
Also Read: हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा को मिल गया उम्मीदवार, बरहेट से गमालियल हेम्ब्रम लड़ेंगे चुनाव
पत्नी के पास 55 करोड़ की अचल संपत्ति
वहीं, सौरभ के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है और उनकी पत्नी के पास 55 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनके पास बिहार के भोजपुर में चार करोड़ की आवासीय बिल्डिंग है. जबकि पत्नी का न्यूयार्क में 15 करोड़ के दो मकान हैं. पत्नी के पास 59.76 लाख रुपये के आभूषण हैं. 2.53 करोड़ का लोन है. इनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है. उन्होंने 2003 में एनआइटी जमशेदपुर से बीटेक की है. न्यूयार्क से एमबीए की डिग्री ली है.
संपत्ति का ब्योरा (करोड़ों में)
नाम- अचल चल
सौरभ विष्णु-00.00 26.21 करोड़
पत्नी- 1.02 – 55 करोड़