जमशेदपुर. 38वें नेशनल गेम्स के तहत रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में इंडोर हैंडबॉल के मुकाबले खेले गये. इसमें झारखंड हैंडबॉल टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. झारखंड की टीम अपने पूल के सारे मैच हार गयी. झारखंड को पहले मैच में हरियाणा ने 46-20 से मात दी. दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ ने झारखंड को 49-32 से हराया. पूल के अंतिम मैच में मध्यप्रदेश ने झारखंड को 57-23 से शिकस्त दी. वहीं, झारखंड बीच हैंडबॉल टीम का प्रदर्शन भी उत्तराखंड नेशनल गेम्स में निराशाजनक ही रहा. बीच हैंडबॉल की टीम भी यहां एक मैच नहीं जीत पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है