21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में ढाई साल की बच्ची की जिद के आगे झुकना पड़ा मतदान कर्मियों को, ऐसे हुई उसकी डिमांड पूरी

जमशेदपुर में एक ढाई साल की बच्ची भी वोटिंग से पहले अपने हाथ में नीली स्याही लगाने के लिए रोने लगी. अंत में मतदान कर्मियों को उनकी डिमांड पूरी करनी पड़ी.

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के छठे व झारखंड में तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया. राज्य में शनिवार को रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. मतदाताओं का जोश सर चढ़ कर बोल रहा था. चाहे बूढ़े हो या दिव्यांग सभी का उत्साह चरम पर था. कड़ी धूप भी लोगों के हौसले को डिगा नहीं पायी. इस दौरान जमशेदपुर में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. हुआ यूं कि एक ढाई साल की बच्ची भी वोटिंग से पहले अपने हाथ में नीली स्याही लगाने के लिए रोने लगी. अंत में मतदान कर्मियों को उसके जिद के आगे झुकना पड़ा और उन्होंने अपने पास रखी ब्लू रंग की पेन से उनके हाथ पर निशान लगाया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल मामला ये है कि एक ढाई की बच्ची खिरांशी गगराई अपनी मां पूर्णिमा दिगी के साथ जमशेदपुर के विद्यापति नगर स्थित संयुक्त सेवा संघ मतदान केंद्र पर पहुंची थी. जब उनकी मां के मतदान की बारी आयी तो वोटिंग से पहले उनके हाथ पर नीली स्याही लगायी गयी. इन सारी प्रक्रियाओं को उनकी बेटी ने भी देखा. इस दौरान वह भी अपनी मां की तरह नीली स्याही लगाने के लिए रो पड़ी. जब वह शांत नहीं हुई तो वहां पर मौजूद मतदान कर्मियों का दिल पसीज गया और वह उन्हें अपने पास रखे नीले रंग के पेन से उसके उंगली पर स्याही लगायी. तब जाकर वह शांत हुई. इसके बाद वह अपनी मां के साथ फोटो ली.

मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

बता दें कि जमशेदपुर में मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. भारी गर्मी के बीच मतदाताओं की लाइन सुबह से ही बूथ पर लगी थी. कई जगहों पर तकनीकी खराबी होने के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ. इस वजह से मतदाताओं में आक्रोश भी दिखा. हालांकि, इन सबके बावजूद सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग चुनाव संपन्न हुआ.

Also Read: जमशेदपुर में बुढ़ापा को मात देकर बुजुर्गों ने किया मतदान, देखें PHOTOS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें