27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: टाटानगर रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, नए स्वरूप में कैसा दिखेगा, देखें Video

Jharkhand News: झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. नए स्वरूप में यह स्टेशन कैसा दिखेगा, देखें Video.

Jharkhand News|Indian Railways News|Tatanagar Railway Station|झारखंड में कई स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने पर भारतीय रेलवे काम कर रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले टाटानगर रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा. इस स्टेशन पर कितने प्लेटफॉर्म होंगे. स्टेशन के डेवलपमेंट की राह में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर लिया गया है. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाई जाएगी. यात्री सुविधाओं में भी इजाफा किया जाएगा. स्टेशन पर कौन-कौन सी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. टाटानगर रेलवे स्टेशन मार्च 2025 के बाद कैसा दिखेगा. टाटानगर रेलवे स्टेशन दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के चक्रधरपुर मंडल का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. यहां से वंदे भारत समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनें चलतीं हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इसमें अफसरों को जरूरी निर्देश दिए गए. बताया गया कि किस सड़क को बंद करना है. कहां-कहां विकास कार्य किए जाएंगे. साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम ने अपने अधिकारियों से कहा है कि अक्टूबर 2024 से टाटानगर रेलवे स्टेशन के विकास का काम शुरू हो जाएगा. स्टेशन के आसपास के इलाकों को स्टेशन परिसर में शामिल कर लिया जाएगा. इसके बाद कुल 78.71 एकड़ क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी. नए स्टेशन की बिल्डिंग की ऊंचाई 150 मीटर होगी. एक 6 मंजिला भवन बनेगा, जिसमें पैसेंजर फैसिलिटी होगी. इस बिल्डिंग के कुछ हिस्से का कॉमर्शियल इस्तेमाल भी होगा. टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Tatanagar Railway Station Re-Development Project) के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

Also Read

झारखंड और ओडिशा के लिए खुशखबरी, 3 नयी रेल लाइन परियोजना से विकास को मिलेगी रफ्तार

Indian Railway News: झारखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द तो कई के रूट में बदलाव

Good News For Rail Passengers: रांची रेल मंडल से चलने वाली 24 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल डिब्बे

झारखंड के सपनों को साकार करेंगे, 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद बोले पीएम मोदी

Jamshedpur News : वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों का टोटा, 50 फीसदी सीटें रह रही खाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें