जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की मेजबानी में 22-24 नवंबर तक धातकीडीह सेंटर मैदान स्थित कोर्ट में 24वीं झारखंड सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप (महिला-पुरुष) का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से कुल 26 टीमें शिरकत करेंगी. इसमें 15 पुरुष और 11 महिला टीम शामिल है. उक्त जानकारी मंगलवार को धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरभजन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 22 नवंबर को जिरेन जेवियर टोपनो (प्रमुख सीएसआर- आदिवासी संस्कृति, टाटा स्टील फाउंडेशन) करेंगे. फाइनल मैच 24 नवंबर को शाम छह बजे से फ्लड लाइट में खेला जायेगा. प्रेस वार्ता में मौजूद जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रदीप मुखर्जी ने बताया कि रोजाना दो सत्र में मुकाबले होंगे. पहला सत्र सुबह साढे़ छह बेज से लेकर डेढ़ बजे तक चलेगा. दूसरा सत्र शाम चार बजे से लेकर रात दस बजे तक चलेगा. सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर झारखंड टीम (महिला-पुरुष) का चयन किया जायेगा. चयनित टीम 5 जनवरी से गुजरात के भावनगर में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शिरकत करेगी. मौके पर कोच मो निजाम, मो वसीम व रेफरी विजय उर्फ मेरींडा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है